कुपोषित बच्चों का निरन्तर मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश
विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न
दंतेवाड़ा, फरवरी 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के द्वारा जिले में विकासखण्ड स्तर पर समीक्षा बैठक लेकर जिले में किये जा रहे विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य की समीक्षा की जा रही है इसी क्रम में आज विकासखण्ड कुआकोंडा अंतर्गत बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने जिला निर्माण समिति द्वारा कराए जा रहे विभिन्न मदों जैसे एनएमडीसी मद, डीएमएफ मद, के अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए वर्षों से लंबित अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कार्य करने को कहा। उन्होंने वर्ष 2022-23 के बजट में शामिल सड़क कार्यों की जानकारी लेते हुए समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिवों की भी कार्य अनुसार रैंकिंग निकालकर गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने गौठान की निर्माण की जानकारी लेते हुए अपूर्ण गौठानो को पूरा करने के निर्देश दिए। श्री नंदनवार ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप प्राथमिकता से गौठानो को पूर्ण करें। इसके साथ ही आवर्ती चराई के बारे में जानकारी ली।
पटवारियों की भी रैंकिंग अनुसार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, आरबीसी 6-4 के प्रकरण के साथ अन्य प्रकरणों को समय से पूर्ण कर विवाद मुक्त गांव बनाने को कहा। उपस्थित स्वास्थ्य अमलों से लक्ष्य दंपत्ति पंजीयन, गर्भवती पंजीयन, 4एएनसी, टीकाकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीयन कर समय से ही आवश्यक रूप से 4एएनसी जांच करें। जिससे उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करायें।
शिक्षा विभाग से बच्चों के लर्निंग आउटकम पर चर्चा करते हुए विद्यालयों के ग्रेडिंग की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अतिरिक्त कक्षा लेकर, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में बेहतर लर्निंग आउटकम लाएं। पढ़ाई का सकारात्मक वातावरण तैयार कर उनमें रुचि लाएं। उन्होंने आदिवासी विकास विभाग से भी आश्रम छात्रवासों में बच्चों के लर्निंग आउटकम के संबंध में जानकारी लेते हुए बच्चों की स्तर में सुधार लाने के साथ सर्वांगीण विकास करने को कहा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा सेक्टर वाइस बच्चों में सामान्य, मध्यम, गंभीर कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। गंभीर कुपोषित बच्चों को अवश्यरूप से एनआरसी में लाएं। साथ ही निरन्तर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग से मिलेट मिशन, किसान क्रेडिट कार्ड, अन्य योजनाओं के तहत किसानों का पंजीयन, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की जानकारी ली साथ ही कहा कि मैदानी स्तर पर जाकर गौठनों में गोबर खरीदी के लिए प्रोत्साहित करें। विकासखण्ड स्तरीय बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, एसडीएम अरुण कुमार सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री विवेक चंद्रा, सीईओ जनपद, तहसीलदार, संबंधित विभाग, पटवारी,सचिव उपस्थित थे।