राजनांदगांव, सितम्बर 2022। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों, एफपीओ, एसएचजी एवं सहकारिताओं के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) की शुरूआत की गई है। योजना अंतर्गत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे बड़ी, पापड़, आचार, बेकरी आईटम, डेयरी एवं अन्य खाद्य उत्पादन स्थापित करने इच्छुक उद्यामियों की सहायता की जाएगी। जिसके तहत स्वरोजगार स्थापना करने के लिए बैंक शाखाओं के माध्यम से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई के उन्नयन अथवा नवीन उद्योग स्थापना पर लिए गए ऋण के टर्म लोन पर 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपए अनुदान का प्रावधान है।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) अंतर्गत 26 सितम्बर 2022 को प्रात: 11 बजे से कार्यालय महाप्रबंधन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय भवन राजनांदगांव में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में इच्छुक उद्यमियों को योजना की विस्तृत जानकारी, मार्गदर्शन तथा प्रकरण तैयार किए जाएंगे।