छत्तीसगढ़

महाविद्यालय में स्वीप क्लब के विशेष शिविर

– स्वीप विविध गतिविधियों का संचालन
– जागरूक कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने आयोजन
राजनांदगांव, सितम्बर 2022। महाविद्यालय में विविध गतिविधियों का संचालन लोगों को जागरूक करने, मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने विशेष शिविर का आयोजन किए जा रहे है। शिविर के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जा रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट 222.द्गष्द्ब.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर लॉगइनकर निर्वाचन संबंधी अन्य सूचनाएं व अपडेट्स, राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल 222.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ पर मोबाइल एप 1शह्लद्गह्म् द्धद्गद्यश्चद्यद्बठ्ठद्ग शह्म् 222.1शह्लद्गह्म्श्चशह्म्ह्लद्गद्य.द्गष्द्ब.द्दश1.द्बठ्ठ के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के अतिरिक्त अन्य सेवाओं का प्रचार-प्रसार  एवं  महाविद्याालय में अध्ययरत छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में जोडऩे के साथ ही पंजीकृत मतदाताओं का आधार मतदाता सूची के साथ लिंक करने का कार्य किया जा रहा है।
स्वीप टीम द्वारा शिविरों का आयोजन-
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव मे स्वीप टीम का गठन किया गया। टीम मेंबर्स को स्वीप टीम के माध्यम से जो मतदाता जागरूकता से रिलेटेड वर्क करना (जैसे नया रजिस्ट्रेशन, नाम स्थानांतरण व आधार लिंक करना) की जानकारी दी गई। स्वीप टीम द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया। शिविर में मतदाताओं के आधार कार्ड को मतदाता परिचय पत्र से जोड़ा गया। साथ ही 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का नया वोटर कार्ड बनाया गया एवं मतदाताओं के मतदाता कार्ड में सुधार संबंधी कार्य किया गया। इस जागरूकता शिविर में लोगों में बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। शिविर में 150 विद्यार्थियों के आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा गया। साथ ही 30 युवाओं का नया मतदाता पहचान पत्र बनाया गया। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय  के प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के निर्देशन में नोडल अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि के मार्गदर्शन एवं कैम्पस एंबेसडर श्री भागवत वर्मा, भुनेश्वरी साहू के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता शिविर में स्वीप टीम से श्री विनोद टेम्बुकर, श्री मनीष टांडेकर, श्री अभिषेक भट्टाचार्य, श्री नोबेल साहू,  श्री जितेंद्र साहू, सोनाली, प्रिया राजोरिया, संस्कृति, नोमंत देवांगन, डालेंद्र साहू, मधु उपस्तिथ रहे। जिन्होंने महाविद्यालय के कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। साथ ही अभी महाविद्यालय में शिविर लगातार संचालित होगा।
कमला कॉलेज में स्वीप आयोजन –
मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के निर्देशन में सहायक प्राध्यापक संस्कृत शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव डॉ. सुषमा तिवारी द्वारा बीएससी की छात्राओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम में नए मतदाताओं का नाम जोडऩे की प्रक्रिया एवं आवश्यक संशोधन के संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार कर शिविर का आयोजन किया गया।
दीवान झिटिया के ग्रामीणों ने वोटर हेल्पलाइन एप से वोटर आईडी बनवाया, मतदाता सूची में नाम जुड़वाया –
शासकीय डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव की स्वीप टीम द्वारा नोडल अधिकारी प्रो. जीके नेताम के मार्गदर्शन एवं कैम्पस एंबेसडर एकलव्य कुमार एवं दामिनी विश्वकर्मा के नेतृत्व में 19 सितम्बर 2022 को ग्राम पंचायत दीवान झिटिया में एक दिवसीय मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 350 मतदाताओं के आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा गया। साथ ही नए वोटर कार्ड बनाने के साथ ही त्रुटि सुधार का कार्य भी किया गया। शिविर प्रारंभ होने से पूर्व ग्राम के लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।
इसी क्रम में महाविद्यालय में स्वीप के 30 सदस्यीय टीम के 21 सितम्ब 2022 को मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 विद्यार्थियों के आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोडऩे के साथ ही नए वोटर कार्ड बनाया गया एवं मतदाता परिचय पत्र में त्रुटि सुधार का कार्य किया गया।
छुरिया में  स्वीप प्लान के तहत् आयोजन –
रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय, छुरिया में  स्वीप प्लान द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर क्ंिवज प्रतियोगिता का आयोजन 21 सितम्ब 2022 को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के उपरांत छात्र-छाखओं के ऑनलाइन आधार लिंकिंग एवं नाम जोडऩे का कार्य किया गया। शासकीय महाविद्यालय लाल बहादुर नगर में ऑनलाइन पंजीकरण एवं मोबाइल हेल्पलाइन आधार लिंकिंग करने के लिये नए मतदाताओं का नाम जोडऩे की प्रक्रिया एवं आवश्यक संशोधन के संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार कर आवश्यक जानकारियां प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *