छत्तीसगढ़

प्रदेश में प्रति हाट बाजार में उपचारित मरीजों की सर्वाधिक औसत संख्या में कबीरधाम जिला प्रथम स्थान पर

जिले के 1 लाख 60 हजार से अधिक हितग्राही योजना से हुए लाभान्वित

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से वनांचल क्षेत्र के निवासियों को अपने स्थान में मिल रहा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के अंतिम छोर के गांव में पहुंचकर नागरिकों का कर रही निःशुल्क ईलाज और जांच

कवर्धा, सितंबर 2022। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से जिले के वनांचल क्षेत्र के निवासियों को अपने स्थान में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के अंतिम छोर के गांव के हाट बाजार में पहुंचकर वहां के नागरिकों का निः शुल्क ईलाज कर रही है। साथ ही ब्लड, शुगर, बीपी की जांच कर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक जिले के 1 लाख 60 हजार से अधिक मरीज इस योजना से लाभान्वित हुए है। प्रदेश में प्रति हाट बाजार उपचारित मरीजों की औसत संख्या सर्वाधिक कबीरधाम जिले में है। प्रति हाट बाजार में 150 मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा निः शुल्क किया जा रहा है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। कबीरधाम जिले में कुल 60 हाट बाजार चिन्हित किया गया है। जहां इसका संचालन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप इस योजना के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों व सुदूर वनांचल क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुचाई जा रही है। हाट बाजारों में अब तक 1200 से अधिक हाट बाजार क्लिनिक लगाया गया है। जिनमे 1 लाख 60 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया गया है। अब तक 1 लाख 80 हजार से अधिक मरीज विभिन्न टेस्ट और दवा प्राप्त कर लाभान्वित हुए है। वही 481 मरीजों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। योजना के तहत आवश्यकता अनुरूप तथा गांवों से स्वास्थ्य केन्द्र की दूरी के आधार पर हाट बाजारों का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें प्रत्येक हफ्ते डेडिकेटेड टीम के माध्यम से इन हाट बाजारों में आने वाले ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उन्हें आवश्यक उपचार की सुविधा दी जा रही है। प्रत्येक हाट-बाजार में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स अथवा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फॉर्मासिस्ट तथा पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता होते हैं। हाट-बाजारों के लिए डेडिकेटेड वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। जिनमें सभी प्रकार की आवश्यक दवाईयां उपलब्ध रहती हैं।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत आज जिले में स्वास्थय टीम द्वारा इंदौरी में 184, तरेगॉव ज. में 256, दुल्लापुर में 271, धौराबन्ध में 187, पोड़ी में 385, सिंघनगढ़ में 200, सिंघनपुरी ज. में 197, गोछिया में 171, खारा में 215 और उड़ियाकला में 161 मरीजों कुल 2227 मरीजों का उपचार किया गया और दवाई का वितरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजय मुखर्जी ने बताया कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत मरीजों को मलेरिया, एचआईवी, टीबी, कुष्ठ रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र रोग, कैंसर, डायरिया सहित विभिन्न प्रकार के बीमारियों की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा सामान्य बीमारियों का मौके पर ही उपचार किया जाता है। इसके साथ ही निःशुल्क दवाईयां मरीजों को दी जाती है। साथ ही गंभीर बीमारी वाले मरीजों को जिला अस्पताल भी रेफर किया जाता है। जिससे बेहतर उपचार किया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *