छत्तीसगढ़

क्वांटिफिएबल डाटा आयोग ओबीसी ईडब्ल्यूएस सर्वेक्षण की समीक्षा करने पहुंचा बलौदाबाजार

सभी ओबीसी शासकीय अधिकारीयों एवं कर्मचारियों से सर्वे में पंजीयन कराने की अपील

बलौदाबाजार, सितंबर 2022/छत्तीसगढ़ की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सर्वे कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ क्वांटिफिएबल डाटा आयोग के अध्यक्ष छबि लाल पटेल एवं सचिव श्री बी सी साहू सर्वेक्षण की समीक्षा करने बलौदाबाजार पहुंचे। जिला पंचायत के बैठक हॉल में हुई समीक्षा की शुरुआत श्री पटेल के संबोधन से हुआ। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कराए जा रहे सर्वेक्षण के महत्व, प्रक्रिया एवं अब तक किए गए सर्वेक्षण उपरांत के नतीजों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सर्वे के लिए ईडब्ल्यूएस के मानदंड तथा ओबीसी वर्ग में सम्मिलित जातियों के बारे में भी बताया। उन्होंने विशेष रूप से मुस्लिम संप्रदाय में सम्मिलित ओबीसी वर्ग के जातियों के बारे में भी बताया तथा सर्वे में शामिल करने के निर्देश दिए।
सचिव श्री साहू ने सर्वेक्षण के नतीजों में पाए गए त्रुटियों पर बारीकी से चर्चा की तथा उन्हें दूर करने की प्रक्रिया भी बताई। उन्होंने सभी शासकीय अधिकारीयों एवं कर्मचारियों तथा छूटे हुए लोगो के सर्वे शीघ्र करने सभी ग्रामीण एवं नगरीय नोडलो को निर्देश दिया। उन्होंने बताया की आयोग द्वारा छूटे हुए लोगो के सर्वे हेतु नवीन पंजीयन की समयसीमा 30 सितंबर तक बढ़ाई है। कार्यक्रम के अंत में डीपीएसओ श्री मेरावी ने सर्वे का लक्ष्य समायसीमा में पूर्ण कराने आयोग को आश्वस्त किया तथा डीडी पंचायत श्री चौहान ने आयोग के अध्यक्ष एवं सचिव महोदय का आभार प्रकट किया गया। बैठक में उप संचालक पंचायत हरिशंकर चौहान,जिला योजना अधिकारी सुमीत मेरावी सहित सभी जनपद सीईओ तथा नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *