छत्तीसगढ़

भोपालपटनम के साप्ताहिक बाजार में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

स्वास्थ्य शिविर में 421 लोग हुए लाभान्वित
बीजापुर, सितम्बर 2022- संचालक महोदय आयुष रायपुर के निर्देशन में एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी बीजापुर के कुशल मार्गदर्शन में भोपालपटनम के साप्ताहिक बाजार में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत के अध्यक्ष कुमारी रिंकी कोरम, उपाध्यक्ष श्री संतोष बोरे सहित वार्ड पार्षदों द्वारा भगवान धनवंतरी एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर किया गया। शिविर में मुख्य रूप से हृदय रोग, वात रोग, चर्मरोग, स्त्री रोग इत्यादि व्याधियों का ईलाज किया गया। शिविर के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला औषधी एवं आयुष काढ़ा का वितरण एवं आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच कर औषधियों का वितरण किया गया। शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संचालित हुआ जिसमें 421 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पीडी भोई, आयुष चिकित्सक डॉ. आरसी पटेल, डॉ पीके साहू, डॉ. बीपी सॉ, कम्पाउंडर रोहित खोब्रागड़े, निर्मल कुर्रे, रामसाय धृतलहरे, औषधालय सेवक सहित आयुष विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति का पुर्नगठन
बीजापुर, सितम्बर 2022- जिला स्तर पर जाति प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु 20 अक्टूबर 2021 को जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र समिति का गठन किया गया था। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए पुनः गठन किया गया है। उक्त समिति के अध्यक्ष अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, सदस्य सचिव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री प्रशांत कुशवाह तथा सदस्यण श्री यशवंत नाग डिप्टी कलेक्टर श्री नारायण प्रसाद गवेल डिप्टी कलेक्टर श्री लूपेन्द्र महिनाग जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष कटियार को बनाया गया है।

स्कूली छात्रों एवं आम नागरिकों को शिविर के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र का वितरण
बीजापुर, सितम्बर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में जाति प्रमाण पत्र व्यापक रूप से बनाया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त प्रयास से जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे पात्र हितग्राहियों को सुगमतापूर्वक जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी भैरमगढ़ श्री उत्तम सिहं पंचारी द्वारा ग्राम कोतरापाल में शिविर लगाकर 36 ग्रामीण एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जाति प्रमाण पत्र मिलने से ग्रामीण व स्कूली छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति, नौकरी उच्च कक्षाओं में प्रवेश सहित शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित होना पड़ता है। जिससे पात्र हितग्राही भी योजना का लाभ नहीं ले पाते है। उक्त समस्या को प्रशासन गंभीरता से लेते हुए पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में जाति प्रमाण पत्र बनाकर देने के लिए कार्यवाही कर रही है।

मनरेगा में कार्य करने पर 204 रुपए की मिलेगी मजदूरीगर्भवती महिला वर्षभर में 18 दिन मजदूरी करती है तो  एक माह का मजदूरी अर्थात 6120 रूपए मातृत्व भत्ता देने का है प्रावधान
मजदूरी की राशि 15 दिवस के भीतर सीधे खाते में प्राप्त होगी

बीजापुर, सितंबर 2022- महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्य अक्टूबर माह से शुरू होने वाले है। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधिक से अधिक जाबकार्डधारी परिवारों को मनरेगा योजना अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराने के साथ 204 रुपए प्रतिदिवस की मजदूरी सीधे बैंक खाते में आने की जानकारी व योजनान्तर्गत ग्रामीण परिवारों को अन्य लाभ जो मिलने के प्रावधान है उन्हे अवगत कराने के निर्देश योजना के अधिकारी कर्मचारी को दिए हैं। तदोपरांत  जिले की ग्राम पंचायतों में कर्मचारी बैठक आहूत कर ग्रामीणों को मनरेगा योजना के प्रावधानों की जानकारी दे रहे है।
           जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत प्रत्येक कार्य दिवस 204 रुपए की मजदूरी प्रदान की जा रही है। यह राशि हितग्राही के बैंक खाते में 15 दिवस के भीतर प्राप्त हो जायेगी। उसी प्रकार जाबकार्डधारी गर्भवती महिला वर्षभर में योजनान्तर्गत 18 दिन मजदूरी करती है तो, उसे एक माह का मजदूरी अर्थात 6120 रूपए मातृत्व भत्ता के रूप में देने का प्रावधान है।  उसी प्रकार जिले में योजनान्तर्गत महिला मेट भी बनाया गया है जिन्हें प्रतिदिन 20 मजदूर निकालने पर 393 रुपए मेट को भुगतान होगा। मजदूरों की संख्या कम होने की दशा में उन्हें भी प्रतिदिन 204 रुपए मजदूरी राशि प्रदान करने का प्रावधान है।  मेट को जाबकार्ड और मेट पंजी अनिवार्य रूप से भरना होगा।
          उक्त प्रावधानों को योजनान्तर्गत कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी गांव, पारा, मोहल्ला, टोला में बैठक आहूत कर ग्रामीण परिवारों को बता रहे हैं। जनपद पंचायत भोपालपटनम कार्यक्रम अधिकारी कुमारी डिंपल वट्टी ने बताया कि ग्राम पंचायतों जिनका नाम छूट गया है या किसी कारणवश जाबकार्ड नहीं बन पाया है उन्हें भी तत्काल आवेदन प्राप्त कर योजना से जोड़ा जा रहा है।  ग्राम पंचायत तमलापल्ली के आश्रित ग्राम गोरारम और ग्राम पंचायत संड्रापल्ली के आश्रित ग्राम यापला के ग्रामीणों को वनअधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहियों की भूमि पर योजनान्तर्गत मिलने वाले कार्य के बारे में भी हितग्राहियों को अवगत कराया गया। साथ ही बीसी सखी के माध्यम से उनका खाता खुलवाकर योजना से जोड़ा गया।

बीजापुर के सरहदी गांवो में अज्ञात बीमारी और महामारी जैसी कोई स्थिति नहीं है – सीएमएचओसीएमएचओ डॉ. सुनील भारती ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर विस्तृत जानकारी दी
बीजापुर, सितम्बर 2022- मीडिया में प्रकाशित खबर अज्ञात बीमारी से 39 लोगों की मृत्यु के संदर्भ में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ के द्वारा 20 सदस्यीय स्वास्थ्य अमला ने प्रभावित गांवों में 23 सितम्बर 2022 को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने निकले 3 दिनों तक स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनके टीम द्वारा शिविर लगाकर 05 गांवों के 610 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
अज्ञात बीमारी से मृत्यु के संदर्भ में जानकारी लेने पर पता चला कि गांवों में ऐसा किसी भी प्रकार की मृत्यु नहीं हुई है। सन 2021 से अब तक कुल 12 व्यक्तियांे की मृत्यु हुई है। जिससे 5 व्यक्ति उम्रदराज होने पर प्राकृतिक मृत्यु, वहीं 01 व्यक्ति की हार्टअटैक, वहीं दो व्यक्ति की मृत्यु आकस्मिक हुई जिसमें सूजन के लक्षण नहीं थे। दो व्यक्ति के शरीर में सूजन का लक्षण बताया गया। मृत व्यक्तियों में मोरमेटा के 9 और ग्राम बैल (धरमा) में 03 कुल 12 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा ग्राम पेठा में 03 व्यक्तियों के मृत्यु होने सूचना के अनुसार सरपंच, सचिव एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा जांच में पुष्टि हुई है, 03 व्यक्ति  उक्त ग्राम के नहीं है।
मृत 12 व्यक्तियों की विस्तृत जानकारी लेने घर-घर जाकर सत्यापन किया गया, जिसमें   जुलाई 2021 में 03, अप्रैल 2022 में 01, मई 2022 में 01 वह जून 2022 मंे 03, जुलाई 2022 में 01 अगस्त 2022 में 02 एवं वर्तमान सितंबर माह में केवल 01 व्यक्ति की मृत्यु होने की पुष्टि हुई।

05 स्वास्थ्य टीम द्वारा 04 ग्राम पंचायतों में 03 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया-

ग्राम पंचायत मोरामेटा 23 सितम्बर से 25 सितम्बर तक स्वास्थ्य शिविर लगाकर 610 ग्रामीणों का गहनता से स्वास्थ्य जांच किया गया, जिसमें 4 ग्राम पंचायत बैल, धर्मा, ईतामपारा व ताकिलोड एवं उनके आश्रित ग्राम मरामेटा, गोंडमेटा, किसकल, घोटपाल, उतला, बड़ेपल्ली, छोटेपल्ली, झिल्ली, ताडोपोट, गोंगला, बोड़गा एवं ताकिलोड़ के आश्रित ग्राम जाड़गापारा में शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य जांच किया गया। उक्त पंचायतों एवं आश्रित गांवों में सर्दी-खांसी, बुखार, दस्त, सूजन, कमजोरी जैसे मरीज मिले सयुंक्त रूप से उन गांवों में सामान्य बुखार के 68 मरीज, मलेरिया के 24, सर्दी के 72, खुजली के 44, सूजन के 04 कमजोरी के 14, एनएनसी 15 सहित अन्य  364 मरीज मिले सभी मरीजों का स्वास्थ्य जांच करते हुए आवश्यक दवाईयां एवं स्वास्थ्य सलाह दी गई। अज्ञात बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की सूचना मिलने पर उन व्यक्तियों की जांच से पता चला कि किसी भी ग्रामीण को अज्ञात बीमारी नहीं है। वहीं 2 लोगों को ब्लड प्रेशर, 01 व्यक्ति को टीबी की संभावना दिख रही है, 03 लोगों को कमजोरी, 02 लोग कमर दर्द, 01 सेलूलाईटिस, 02 व्यक्ति की बुखार एवं 04 लोगों के अन्य लक्षण दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *