राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल
कोरबा, सितम्बर 2022/22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 27 से 30 सितम्बर तक कोरबा में किया जाएगा। प्रतियोगिता में राज्य भर के स्कूली बच्चे टेनिस क्रिकेट, किक बाक्ंिसग, फुटबॉली, गतका खेल में भाग लेंगे। क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे से सीएसईबी फुटबॉल मैदान में होगा। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कटघोरा विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर विधायक श्री ननकीराम कंवर, नगर निगम कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष स्थायी शिक्षा समिति जिला पंचायत कोरबा श्रीमती रीना जायसवाल एवं नगर निगम कोरबा के सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी शामिल होंगे।