कवर्धा, सितंबर 2022। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पण्डरिया के निर्देशानुसार 22 सितम्बर 2022 को शासकीय प्राथमिक शाला मजगांव का संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक बदना द्वारा ग्रामवासी एवं पंचगण की उपस्थिति में जांच किया गया। जांच के दौरान दोनो शिक्षक श्री विनोद कुमार चन्द्रवंशी, प्रधान पाठक एवं श्री संजय दिनकर, सहायक शिक्षक एल.बी. शासकीय प्राथमिक शाला मंजगांव को शाला से अनुपस्थित पाए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के. गुप्ता ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला मजगांव के जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षक श्री विनोद कुमार चन्द्रवंशी, प्रधान पाठक एवं श्री संजय दिनकर, सहायक शिक्षक एल.बी. के माह अगस्त 2022 का वेतन रोका गया है एवं दोनो शिक्षक के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि शाला में अध्ययनरत बच्चों को निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक का वितरण किया जा चुका है।