छत्तीसगढ़

जिले में आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग सम्पन्न

100 आपदा मित्रों ने सिखे बाढ़, भूकंप, सहित अन्य आपदाओं मेंआम जन को सुरक्षित करने के गुर सुकमा, सितंबर 2022/ जिले में आपदा मित्रों के प्रशिक्षण 24 सितम्बर को सम्पन्न हुई। 12 सितम्बर से शुरू हुई इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के तीनों विकासखण्ड से चयनित 100 युवाओं जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनो सम्मिलित थे, को बाढ़, भूकंप, अग्नि दुर्घटना, बिजली गाज, सड़क दुर्घटना, औद्योगिक दुर्घटना आदि के दौरान आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में इन युवाओं को संभाग मुख्यालय सहित रायपुर की एसडीआरएफ टीम के ट्रेनर्स एवं एनडीआरएफ के सुरक्षा जवानों द्वारा आपदा के समय पर लोगो को सुरक्षित स्थान पर ले जाने, बचाव कार्य में विविध प्रकार के उपकरण एवं यंत्र का उपयोग करने के साथ ही घायल या पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार, सीपीआर देना आदि विधाओं के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।
आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी जिला सेनानी सुकमा, एन.एस नेताम, संभागीय सेनानी, बस्तर संभाग जगदलपुर एस.पी गौतम का विशेष सहयोग रहा। जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण से ये युवा भविष्य में जिले में किसी भी प्रकार के आपदा के समय उससे निपटने के लिए तैयार रहेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर संभागीय सेनानी, नगर सेना बस्तर संभाग जगदलपुर श्री एस.पी. गौतम एवं श्री एन एस नेताम प्रभारी जिला सेनानी सुकमा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र परिचय पत्र, आपदा मित्र पुस्तक का वितरण कर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *