गौरेला पेंड्रा मरवाही, सितम्बर 2022/ ’आपके द्वार आयुष्मान अभियान’ के तहत शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने निर्देश दिए है। कलेक्टर ने आज परियोजना प्रशासक कार्यालय आदिवासी विकास के सभाकक्ष में सभी च्वाइस सेंटरों के संचालकों की बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जनपद सीईओ, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारियों, शिक्षा विभाग एवं स्व सहायता समूहों के सहयोग से दो चरणों में अभियान चलाकर सभी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत जिले के तीनों जनपदों गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के चिन्हांकित 30-30 पंचायत में च्वाइस सेंटरों के माध्यम से दो चरणों में ग्राम पंचायत भवन में दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। यह अभियान प्रथम चरण में 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक और द्वितीय चरण में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। शेष समय में च्वाइस सेंटरों में ग्रामीण जन आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड तथा पासपोर्ट साईज की फोटो लाना अनिवार्य होगा। बैठक में प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अरविंद सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जन सेवा केंद्र श्री घनश्याम तिवारी एवं सभी च्वॉइस सेंटरों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।