छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजनार्न्तगत आवेदन आमंत्रित

बीजापुर, सितम्बर 2022- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म उद्यमों, एफपीओएसएचजी एवं सहकारिताओं के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) की शुरूआत की गई है। सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण अर्न्तगत राईसमिल, दाल मिल, पोहा, मुरमुरा, मिठाई निर्माण, महुआ चिक्की, महुआ चायपत्ती, इमली चपाती, इमली चटनी, इमली कैंडी, आमचूर, तिखुर शेक, पापड़, बड़ी, आचार, बेकरी सामग्री डेयरी एवं अन्य खाद्य उत्पाद स्थापित करने वाले इच्छुक उद्यमियों की सहायता की जाएगी, जिसके लिए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंक शाखाओं के माध्यम से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई के उन्नयन अथवा नवीन उद्योग स्थापना हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, प्रति उद्यम परियोजना लागत का 35 प्रतिशत क्रेडिट लिंक सब्सिडी अधिकतम 10 लाख रूपए के अनुदान का भी प्रावधान है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक डी-20 में संपर्क किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लच्छूराम तेेलम का बना सहाराकिराना दुकान संचालित कर स्वरोजगार से बना आत्मनिर्भर
बीजापुर, सितम्बर 2022- जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रोजगार मेला से जानकारी लेकर तुमनार निवासी श्री लच्छूराम तेलम ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनार्न्तगत आवेदन दिया। लच्छूराम तेलम 8वीं कक्षा तक शिक्षित है और गांव में खेती-किसानी करता था। शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रोजगार मेला के माध्यम से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बीजापुर में संपर्क कर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 2022 में किराना दुकान हेतु 2 लाख रूपए का ऋण प्रकरण तैयार कर यूनियन बैंक बीजापुर को प्रेषित कर ऋण स्वीकृत कराया गया। योजना के नियमानुसार  उद्यमी को उद्योग विभाग द्वारा व्यवसाय का सफल संचालन करने हेतु 07 दिवस का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया गया। हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमी होने के कारण ऋण स्वीकृत राशि पर 25 प्रतिशत की दर से 50 हजार रूपए विभाग द्वारा अनुदान प्रदाय किया गया। श्री लच्छूराम ने बताया दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा हूं। जिससे मुझे प्रति माह मुझे 8 हजार रूपए की नियमित आमदनी हो रही है जिससे बैंक की किस्तों का अदायगी भी नियमित रूप से कर पा रहा हूं।

पेट की समस्या से ग्रस्त ककेम उगैय्या के लिए आयुर्वेद बना वरदान
बीजापुर, सितम्बर 2022- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलमिड़ी (आयुर्वेद विभाग) से श्री ककेम उगैय्या ने अपना ईलाज कराया श्री ककेम ने बताया विगत 06 माह से पेट दर्द, जलन एवं उल्टी से परेशान था कई प्रकार की दवाईयां और ईलाज कराने के बाद भी राहत नहीं मिला पेट की गंभीर समस्या से कुछ भी खाने की इच्छा नहीं होती असहनीय जलन और उल्टी के कारण भूख भी नहीं लगता था।
        तभी मुझे आयुर्वेद पद्धति से ईलाज कराने की सलाह आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सुब्रत बेहरा द्वारा दी गई।
डॉ. बेहरा के मार्गदर्शन और स्वास्थ्य सलाह के आधार पर उनके द्वारा निःशुल्क दवाईयों का सेवन विगत दो माह से कर रहा हूं। आयुर्वेद दवाईयों के सेवन से पेट जलन, उल्टी पूरी तरह से बंद हो चुकी है। भूख भी अच्छा लगता है। मेरा पाचन तंत्र पहले से अच्छा हो गया है। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुब्रत कुमार बेहरा ने अभयारिस्ट, लहसुनादिवटी एवं महाशंखवटी औषधी का नियमित सेवन करने का परामर्श दिया था। मरीज श्री ककेम उगैय्या को स्वास्थ्य लाभ मिला श्री ककेम ने आयुर्वेद विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैंकिंग सेवा विस्तार के साथ जागरूकता आवश्यक – कलेक्टर

बीजापुर, सितंबर 2022 – क्षेत्र में बैकिंग सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने लगातार  प्रयास किये जा रहे है। 66 ग्राम पंचायतों में एयरटेल पेमेंट बैंक और बीसी सखी के माध्यम से बैंकिग सेवा पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार कर उसमें अमल भी होने लगे है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया कि बीजापुर जैसे जिले में बैंकिंग सेवा विस्तार के साथ आमजन में बैकिंग प्रक्रिया से संबंधित जागरूकता भी आवश्यक है। केन्द्रीय योजनाओं जैसे एनआरएलएम के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं के आपसी लेन-देन की राशि का हस्तांतरण] महात्मा गांधी नरेगा के श्रमिकों को मजदूरी भुगतान] सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि के अलावा अन्य शासकीय योजनाओं की राशि  की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ – साथ आमजन में बैकिंग प्रक्रिया के प्रति जागरूकता भी आवष्यक है] इसके लिए भी अधिकारी कर्मचारी और  जमीनी अमलों को निर्देशित किया गया है।

 जिला पंचायत सहायक परियोजना अधिकारी श्री नारायण बंजारा ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत श्रमिकों के खाता में नरेगा  योजना की राशि नहीं आने के कई कारण होते हैं] जिन कारणों की जानकारी  योजना के हितग्राहियों को होनी चाहिए। ताकि बिना किसी असुविधा के योजना की राशि का भुगतान प्राप्त कर सके। मनरेगासाफ्ट में गलत खाता संख्या की एंट्री होने पर] मजदूर  पासबुक की प्रति के साथ जनपद पंचायत कार्यालय में संपर्क करें ।

श्रमिकों के खातों में मनरेगा योजना की राशि नहीं आने के कारण एवं समाधान

1  No such Account / Account does not exist (ऐसा कोई खाता नहीं/खाता मौजूद नहीं है।) – मनरेगासाॅफ्ट में गलत खाता संख्या की एंट्री होने पर। – मजदूर  पासबुक की प्रति के साथ जनपद पंचायत कार्यालय में संपर्क करें ।

2 Dormant Account ¼निष्क्रिय खाता) – 3 महीने से खाते में लेन-देन नहीं किया गया है – मजदूर को केवाईसी के साथ बैंक शाखा में जाना है। इस कार्य में रोजगार सहायक सहयोग करेंगे।

3 Account Blocked or Frozen ¼लेनदेन अवरूद्ध खाता) – बैंक द्वारा कुछ कारण से खाता को अवरूद्ध कर दिया गया है। – मजदूर को बैंक शाखा में संपर्क करना होगा।

4 Inactive Aadhar(निष्क्रिय आधार) – आधार संख्या जिस खाता से जोड़ा गया है वह खाता बंद हो गया है। – हितग्राही को स्वयं आधार केन्द्र में उपस्थित होकर आधार को सक्रिय कराना होगा।

5 Customer to refer to the branch  (ग्राहक को बैंक शाखा भेजने हेतु) – कोई भी कारण हो सकता है। – दस्तावेजों के साथ मजदूर को बैंक शाखा से संपर्क करना होगा ।

6 Account Closed or Transferred (खाता बंद या स्थानांतरण) – बैंक खाता बंद या किसी अन्य शाखा में स्थानांतरण करा लिया गया है। – मजदूर के पास दूसरा सक्रिय बैंक खाता है तो पंचायत में उपलब्ध कराना होगा। 

7 Insufficient Funds (अर्पाप्त राशि – लेनदेन पर रोक) – खाते में राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण। –  सुनिश्चित करना है कि मजदूर के मनरेगासाफ्ट में प्रविष्ट बैंक खाता संख्या एवं आधार संख्या सही है।

8 Invalid Account  (अमान्य खाता)  – इस प्रकार के खाते में मजदूरी जमा नहीं की जा सकती है। – खाता में नियमित लेन-देन नहीं होने के कारण खाता निष्क्रिय हो जाता हैं। बैंक में उपस्थित होकर अपना केवाईसी जमा करना होगा।

9 Network Failure  (नेटवर्क अवरूद्ध ) – तकनीकी कारणों से बैंक द्वारा  एफटीओ  नहीं किया गया। – जनपद पंचायत अधिकारियों द्वारा भुगतान हेतु पुनः प्रक्रिया किया जावेगा।

10 Aadhar Number not Mapped to Account Number  (आधार नंबर को अकाउंट नंबर से मैप नहीं किया गया)  – बैंक के द्वारा आधार संख्या को कोर बैंकिंग सिस्टम के तहत नहीं जोड़ा गया है।  – आधार कार्ड की छायाप्रति में स्वयं हस्ताक्षर करके संबधित बैंक शाखा में जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *