वनांचल क्षेत्रों से अब जिला मुख्यालय तक आवागमन होगा आसान
48.71 किलोमीटर की कुल 18 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 8.69 करोड़ रूपए की मिली स्वीकृति
338 किलोमीटर की कुल 93 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 91.75 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त
कवर्धा, सितंबर 2022। कबीरधाम जिले में अब वनांचल क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पुराने और खराब हो चुके सड़कों का नवीनीकरण कर जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क स्थापित होगा। आवगमन की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर की पहल पर कबीरधाम जिले के 48.71 किलोमीटर की कुल 18 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 8.69 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल गई है। नवीनीकृत सड़कों के लिए पीएमजीएसवाय से कार्य आदेश भी जारी हो चुका है। इसी प्रकार 338 किलोमीटर लंबाई की जिले की 93 सड़क कार्यो के नवीनीकरण के लिए 91.75 करोड़ रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल गई है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी हो गई है। जिले में कुल 34 सड़क, लंबाई 145.23 किलोमीटर के नवीनीकरण के लिए 29.29 करोड़ रूपए का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित किया गया है।
बैठक में बताया गया कि 48.71 किलोमीटर की कुल 18 सड़कों के नवीनीकरण के लिए कार्यादेश जारी किया है जिसमें पंडरिया विकासखंड के ग्राम बिनोरी से घोघराकला लागत 50.35 लाख, गांगपुर से बिनौरी लागत 64.91 लाख, सेन्दुरखार रोड से सारपानी लागत 12.48 लाख, भाकुर से दीवानपटपर लागत 101.98 लाख, बाजाग रोड (लखनपुर) से भंगीटोला लागत 17.90 लाख, मेनरोड से परसवारा लागत 22.81 लाख, मेनरोड से किसुनगढ लागत 50.09 लाख, नेउर से अमनिया लागत 90.92 लाख, कुंआमालगी से अमलीमालगी लागत 28.97 लाख, मोहतरा से कारीमाटी लागत 28.87 लाख, मेनरोड से पौनी लागत 28.69 लाख, मेनरोड से पेन्ड्रीखुर्द लागत 43.20 लाख, भोईटोला से मलकछरा लागत 24.70 लाख, खैरडोंगरी से अमरपुर लागत 57.48 लाख, मेनरोड से सोमनापुर लागत 116.93 लाख, मेनरोड से लोखान लागत 46.86 लाख, देवगढिया से भरेवापुरन लागत 35.37 लाख, भरेवापुरन से कंवलपुर लागत 47.20 लाख रूपए के कुल 18 कार्य शामिल है।
स्वीकृत नीवन कार्य में यह ग्राम है शामिल
कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव पिरयोजना क्रियान्वयन इकाई से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेनरोड से सिवनीखुर्द लागत 20.50 लाख, मेनरोड से पण्डरीपानी लागत 246.10 लाख, मेनरोड से लूप लागत 19.81 लाख, मेनरेड से उसरवाही लागत 34.36 लाख, झलमला से बोदलपानी लागत 39.91 लाख, अगरी से बम्हनी लागत 14.24 लाख, लोहारा रोड से बोदा-41 लागत 97.78 लाख, खारा से कन्हारी लागत 122.07 लाख, धामिनडीह से आमखोदरा लागत 28.69 लाख, तरेगांव से बोल्दाकला लागत 12.64 लाख, मेनरोड से कारेसरा लागत 25.00 लाख, अमलीडीह से सेवईकछार लागत 14.75 लाख, चिमरा रोड मंजगांव से बरकुही लागत 120.98 लाख, भोरमदेव रोड से ढोगंईटोला लागत 27.90 लाख, एन.एच. 12 ए राम्हेपुर से चंडालपुर लागत 29.49 लाख, बोड़ला रोड घोंघा से खुर्सीपार लागत 20.64 लाख, सिंघारी पांडातराई रोड से महली लागत 14.33 लाख, भलपहरी से अचानकपुर लागत 30.05 लाख, लालपुरकला से सिंघनपुरी लागत 61.04 लाख, कांपा रोड से बांधा लागत 24.76 लाख, बोक्करखार से महलीघाट लागत 16.22 लाख, लरबक्की से पकरीपानी लागत 25.04 लाख, मेनरोड से बरपानी लागत 23.11 लाख, लोहारा रोड से सरोधी लागत 156.71 लाख, मेनरेड से मंडलाटोला लागत 22.05 लाख मेनरोड से बद्दो लागत 29.49 लाख रूपए के कार्य शामिल है।
स्वीकृत नवीनीकरण कार्य 2022-23
र्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव पिरयोजना क्रियान्वयन इकाई से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वीकृत नवीनीकरण कार्यो में मेनरोड (पोड़ी) से खंडसरा लागत 11.24 लाख, मेनरोड से भरेली लागत 204.50 लाख, मेनरोड से तरेगांव लालपुर लागत 67.24 लाख, मेनरोड सें बेंदरची लागत 15.40 लाख, बरबसपुर से समनापुर लागत 52.50 लाख, बोड़ला कोडार रोड से घोंघा लागत 46.26 लाख, मेनरोड से चिखली लागत 21.55 लाख, तरेगांव से कुकरापानी लागत 76.00 लाख, तरेगांव से बाटीपथरा लागत 490.44 लाख, सिंघारी से कामाडबरी लागत 53.72 लाख, मेनरोड से अंधेरीकछार लागत 38.43 लाख, लोहारा रेंगाखार रोड से पंडरीपानी लागत 358.72 लाख, मेनरोड से मरियाटोला लागत 60.05 लाख, मेनरोड से खरिया से मुड़घुसरी ए लागत 60.17 लाख, सलगी से भुरसीपकरी लागत 46.86 लाख, दलदली से बंगौरा लागत 171.29 लाख, मेनरोड (चेन्द्रादादर) से पीपरखुंटा लागत 228.77 लाख, मेनरोड बैजलपुर से मुड़धुसरी बी लागत 168.04 लाख, सिली से सोनतरा लागत 65.83 लाख, रेंगाखार से नगवाही लागत 79.53 लाख, समनापुर से नंदनी लागत 80.34 लाख, बम्हनी से अंजना लागत 135.26 लाख, सिंघारी पांडातराई रोड से महली लागत 22.02 लाख, बैजलपुर बोरिया से कांपा बी लगत 30.93 लाख, मेनरोड से बरबसपुर लागत 45.00 लाख, मेनरोड से घुघरी कोठार लागत 350.84 लाख, लखनपुर से कान्हाभैरा लागत 252.69 लाख, मेनरोड से छांटाझा लागत 129.22 लाख, रबेली रोड से नेवारीगुड़ा लागत 163.73 लाख, कोठार से चरडोंगरी लागत 160.91 लाख, नेवारी से मरपा लागत 123.35 लाख, सुखाताल से बोधईकुंडा लागत 66.58 लाख, मानपुर से झिरना लागत 294.04 लाख, इंदौरी रोड से खपरी लागत 87.55 लाख, सोनपुरी से भेदली लागत 45.16 लाख, मेनरोड से बाघामुड़ा लागत 48.88 लाख, मेनरोड (एस.एच.05) से चंदैनी लागत 27.27 लाख, मेनरोड (एस.एच.05) से बानो लागत 230.47 लाख और बामी रोड पीपरटोला छोटे लागत 52.50 लाख रूपए कि कार्य शामिल है।
इसी तरह मेनरोड से बिरनपुर लागत 24.70 लाख, मेनरोड से पालीगुड़ा लागत 60.53 लाख, मेनरोड से मिरमिट्टी लागत 50.44 लाख, धरमपुरा से जिंदा लागत 75.62 लाख, खैरझिटी से घिरघोसा लागत 127.96 लाख, इंदौरी रोड बिलकुलीकला से बिटकुलीखुर्द लागत 32.51 लाख, इंदौरी तमरूवा रोड से नवांगांव लागत 55.89 लाख, बिरनपुर लिटीपुर से बिसनपुरा लागत 26.66 लाख, हथलेवा से सिंघनपुरी लागत 75.01 लाख, मेनरोड गगरिया से खम्हरिया लागत 546.39 लाख, हरदी से रगरा लागत 22.53 लाख, दनियाखुर्द से बनिया लागत 23.05 लाख, बिड़ौरा साजारोड से खैरबना लागत 25.70 लाख, एस.एच.09 से केसलीगोड़ान लागत 68.70 लाख, दामापुर से डोंगरिया लागत 150.44 लाख, एस.एच.09 से चारभाठा लागत 116.59 लाख, बसनी से घोरपेन्ड्री लागत 63.83 लाख, एस.एच.09 से लाड़गपुर लागत 120.70 लाख, भगतपुर से धनेली लागत 47.76 लाख, एस.एच.09 से लडुवा लागत 108.64 लाख, मेनरेड से बोहिल लागत 183.57 लाख, रहमानकांपा से बिरनबाह लागत 352.49 लाख, बदना से पंडरीपानी लागत 351.24 लाख, नानापुरी से भैसबोड लागत 55.62 लाख, पोलमी से आमापारा लागत 93.82 लाख, मेनरोड से कोयलारीकांपा लागत 287.67 लाख, मंझोलीरवन से गुढ़ालागत 51.21 लाख और कामठी से नवापारा लागत 35.21 लाख रूपए के कार्य शामिल है।
नवीनीकरण के लिए प्रस्तावित सड़क – 2023-24
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में नवीनीकरण के लिए सड़के प्रस्तावित की गई है इनमें मेनरोड बैरख टी 03 से ढोलबज्जा लागत 102.00 लाख, पांडातराई कुसुमघटा रोड से बोईरकछरा लागत 51.80 लाख, बोक्करखार से आमापानी लागत 100.20 लाख, मेनरोड से बोक्करखार लागत 225.80 लाख, पचराही से बोदा लागत 100.00 लाख, बोदा से लब्दा लागत 52.00 लाख, मरका से खैरवार लागत 55.00 लाख, इंदौरी से बहरमुड़ा लागत 56.00 लाख, मेनरोड से नवागांव तिवारी लागत 46.40 लाख, मेनरोड से पेन्ड्रा लागत 60.40 लाख, मेनरोड से हीरापुर लागत 30.00 लाख, गेगड़ा से चचेड़ी लागत 56.00 लाख, बटुराकछार से कोदवा लागत 8.00 लाख, घिरघोसा से डोकाबांधा लागत 48.00 लाख, मेनरोड से झिरौनी लागत 146.00 लाख, मंजगांव से सैगोना लागत 18.98 लाख, महीडबरा से घोघरा-बिरूलडीह लागत 181.60 लाख, महका से खैरझिटी (कापादाह) लागत 256.00 लाख, डोमसरा रोड से सिरमागुड़ा लागत 11.80 लाख, बोड़तराखुर्द से बेलमुड़ा लागत 36.00 लाख, चियाडांड से माराडबरा लागत 181.80 लाख, कोयलारी कापा से लालपुरकला लागत 75.00 लाख, मंझोली से देवपुरा लागत 40.00 लाख, धोबगट्टी से केसलमारा लागत 170.60 लाख, केसलमारा से केसलीखुर्द लागत 18.00 लाख, कुम्ही से बोड़तरा लागत 90.00 लाख, बसनी से प्राणखैरा लागत 234.00 लाख, मेनरोड से मंझोलीरवन लागत 213.00 लाख, मेनरोड से पुसेरा लागत 94.00 लाख, सबराटोला से दरिगंवा लागत 34.00 लाख, खैरझिटी से सेमरिया लागत 44.60 लाख, पवनतरारोड से रानीदहरा लागत 46.00 लाख, पीपरटोला से छोटूपारा (बडे़) लागत 16.00 लाख और सहसपुर लोहारा से विरेन्द्रनगर लागत 28.00 लाख रूपए के कार्य शामिल है।