छत्तीसगढ़

अपर कलेक्टर ने मौके में जाकर किया गिरदावरी कार्य का निरीक्षण

राजनांदगांव, सितम्बर 2022। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने राजनांदगांव तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल सुकुलदैहान पटवारी हल्का नंबर 27 के ग्राम सुकुलदैहान एवं ग्राम धनगांव में हल्का पटवारी द्वारा किये गये गिरदावरी कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान हल्का पटवारी को शत-प्रतिशत त्रुटि रहित गिरदावरी कार्य पूर्ण कर 30 सितम्बर 2022 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाईन फसल प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। ग्राम सुकुलदैहान में कुल खसरा नंबर 2352 एवं ग्राम धनगांव में कुल खसरा नंबर 1596 है। हल्का पटवारी द्वारा बताया गया कि दोनों ग्रामों का गिरदावरी फिल्ड स्तर पर पूर्ण हो चुका है। ऑनलाईन फसल डाटा प्रविष्टि का कार्य भी 96 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अपर कलेक्टर ने ग्राम सुकुलदैहान के खसरा नंबर 56, 57/ 1, 57/2 एवं अन्य 55 खसरा नंबरों का खसरा पांचशाला में प्रविष्टि का मौके में मिलान किया। इसी तरह ग्राम धनगांव में खसरा नंबर 34 / 1,34/2, 34/3 एवं अन्य 35 खसरा नंबरों का खसरा पांचशाला में प्रविष्टि का मौके में मिलान किया। गिरदावरी निरीक्षण के दौरान सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री देवव्रत साहू, राजस्व निरीक्षक श्री हरीश कश्यप, पटवारी श्रीमती वैजन्ती मार्को, ग्राम कोटवार एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *