रायगढ़, सितम्बर 2022/ कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा, रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022-के संबंध में मेरिट सूची के आधार पर कुल 30 पदों के लिए वर्गवार अनारक्षित, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग में मुक्त एवं महिला के 27 पदों के विरूद्ध 4 के मान से 108 अभ्यर्थियों तथा भूतपूर्व सैनिक के 3 पदों के विरूद्ध 12 अभ्यर्थियों का गत दिवस काउंसिलिंग आयोजित कर उपस्थित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण-पत्रों/मूल दस्तावेजों का परीक्षण/सत्यापन किया गया। उक्त काउन्सलिंग में कुल 120 अभ्यर्थियों में से 82 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 38 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये।
गत दिवस काउंसिलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को पुन: सूचित किया गया है, साथ ही भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के वरियता क्रम अनुसार अनारक्षित वर्ग के 8 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 4 कुल 12 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को भी आहूत किया गया है कि वे जिला कार्यालय रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में 10 अक्टूबर 2022 को प्रात:10.30 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते है। अनुपस्थिति की दशा में पटवारी प्रशिक्षण हेतु संबंधित चयन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थी कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा रायगढ़ के सूचना पटल/वेबसाईट https://raigarh.gov.in पर सूची का अवलोकन कर सकते है।