छत्तीसगढ़

आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान सायकल रैली 2 अक्टूबर को

  • 7 अक्टूबर तक बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड
    राजनांदगांव, सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2022 को प्रात 10 बजे से आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान सायकल रैली का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टोरट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सायकल रैली के साथ प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन 7 अक्टूबर 2022 तक किया गया है। पखवाड़ा के के दौरान जिले के सभी शेष पात्र हितग्राहियों अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की गई है।
    आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान आयोजित सायकल रैली का प्रमुख उद्देश्य आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के शत-प्रतिशत राशनकार्डधारी पात्र हितग्राहियों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाना है। सायकल रैली के माध्यम से योजनांतर्गत पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में नि:शुल्क ईलाज की सुविधा प्रदान किये जाने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर आना आवश्यक है। परिवार के सभी सदस्यों का अलग-अलग आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाएगा। जिसके लिए परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के नजदीकी च्वॉईस सेंटर एवं समस्त शासकीय अस्पताल में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बना सकते हैं। राजनांदगांव शहरी क्षेत्र अंतर्गत सभी च्वॉईस सेंटर एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री, जिला चिकित्सालय बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर, लखोली, मोतीपुर एवं पुराना अस्पताल गुरूद्वारा चौंक में आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपए एवं एपीएल परिवारों को डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 50 हजार रूपए तक का लाभ योजना के दिशा-निर्देशानुसार योजनांतर्गत पंजीकृत किसी भी शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड द्वारा नि:शुल्क ईलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *