राजनांदगांव, सितम्बर 2022। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, बीईटीओ विकासखंड डाटा प्रबंधकों के साथ सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं मौसमी बीमारियों के रोकथाम की समीक्षा की। उन्होंने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सूचकांकों में प्रगति के लिए आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि 27 एवं 28 सितंबर 2022 को राज्य स्तरीय बैठक में मंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई थी। जिसके तारतम्य में दिए गए निर्देशों के परिपालन में सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली गई एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई। सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में दिए गए लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि, ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री, एचएमआईएस, आरसीएच पोर्टल, आईएचआईपी पोर्टल में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की शत-प्रतिशत एन्ट्री सुनिश्चित हो तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु सभी स्वास्थ्य अमलों को अलर्ट होकर कार्य करने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए। शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सभी गर्भवती माताओं का एएनसी पंजीयन एवं जांच संपूर्ण टीकाकरण एनआरसी में बेड़ ऑक्युपेंसी रेट एवं क्योंर रेट में बढ़ोतरी, चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्र तथा ट्रीटमेंट की स्थिति, परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत परमानेंट एवं स्पेसिंग मेथड की प्रगति, डीपीडी एमआईएस, कोविड- वैक्सीनेशन, टीबी कार्यक्रम, लेप्रोसी कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम वीकली आयरन फोलिक सप्लीमेंट, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कायाकल्प, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स आदि सभी कार्यक्रमों की विकासखंडवार विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन पर विशेष ध्यान देने हेतु सभी सेक्टर सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सभी गर्भवती माताओं एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं की ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जा रही है तथा वित्तीय वर्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान में सी सेक्शन डिलीवरी की अच्छी सुविधा अब लोगों को मिलने लगी है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य जांच परामर्श एवं उपचार रिफरल फॉलोअप की सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां एवं समीक्षा की गई। सभी कार्यक्रमों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रगति एवं कार्ययोजना की प्रगति पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, जिला प्रबंधक डाटा श्री अखिलेश चोपड़ा, जिला आरएमसीएचए सलाहकार डॉ. स्नेहा जैन, श्री विकास राठौड़, श्री प्रणय शुक्ला, श्रीमती रईसा बेगम, प्रेरणा सहगल, सुश्री अनामिका विश्वास, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री प्रीति सिंह, निहारिका टोपनो, श्री मनीष साहू, श्री भूषण साहू, श्री लोचन साहू आदि सभी प्रबंधकीय स्टाफ एवं सलाहकार उपस्थित थे।
