छत्तीसगढ़

खुरहा-चपका बीमारी के लिए टीकाकरण अभियान 2 अक्टूबर से

रायगढ़, सितम्बर 2022/ पशुओं को खुरहा-चपका (एफएमडी)के संक्रमण से बचाने के लिए एफएमडी मुक्त भारत अभियान के तहत 2 अक्टूबर से विशेष नि:शुल्क टीकाकरण अभियान पशुधन विकास विभाग रायगढ़ द्वारा चलाया जाएगा। विषाणुजनित संक्रमण रोग खुरहा चपका के कारण दुधारू पशु में दुग्ध उत्पादन क्षमता एवं भारवाहक पशुओं की कार्य क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस रोग से छोटी उम्र की बछड़ा, बछिया में भी मृत्यु दर बढ़ जाती है इस रोग से पशुपालकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।
जिले में सुचारू रूप से टीकाकरण अभियान को संचालन हेतु डॉ.योगेश्वर प्रसाद चन्द्रा प्रभारी रोग अनुसंधान प्रयोगशाला रायगढ़ को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं जिले में सुचारू रूप से संचालन हेतु 123 टीकाकरण दल का गठन किया गया है। जिसके विकासखण्ड नोडल अधिकारी रायगढ़-डॉ.पूरन लाल पटेल, पुसौर-डॉ.शिवकुमार सिदार, खरसिया-डॉ.दिलीप कुमार पटेल, घरघोड़ा-डॉ.दिनेश कुमार कुर्रे, तमनार-डॉ.भुवनेश्वर प्रसाद सिदार, लैलूंगा-डॉ.अनुपमा तरूण, धरमजयगढ़-डॉ.अजय कुमार खलखो, सारंगढ़-डॉ.राजेश भास्कर एवं बरमकेला में डॉ.मोरध्वज सिदार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिले के अधीनस्थ विकासखण्डों में 3 लाख 38 हजार 550 डोज टीकाद्रव्य का संस्थाओं में भण्डारण कर लिया गया है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं रायगढ़ ने सभी पशुपालकों से आग्रह किया है कि टीकाकरण दल आपके गांव में पहुंचे तो समस्त पशुओं में टीकाकरण कराने हेतु विभाग का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *