छत्तीसगढ़

एसएसजी- ओवरऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट ईस्ट जोन में दुर्ग को मिला द्वितीय स्थान

  • 02 अक्टूबर, महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में होगा सम्मान
    दुर्ग, सितंबर 2022/जिला दुर्ग को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 अंर्तगत एसएसजी-ओवरऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट जोन वाइज ईस्ट जोन में द्वितीय रैंक प्राप्त हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिला दुर्ग में किये गये उत्कृष्ठ कार्यों जैसे खुले में शौचमुक्त करने हेतु व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण, ठोस अपशिष्ट के उचित प्रबंधन हेतु सेग्रीगेशन वर्कशेड निर्माण एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सोख्ता गड्ढा का निर्माण सभी ग्राम पंचायतों में कराया गया एवं कुछ ग्राम पंचायतों में त्रि-स्तरीय जल शुद्धिकरण इकाई का भी निर्माण किया गया है। विशेष रूप से जिला दुर्ग में 02 एफ.एस.टी.पी. प्लांट निर्माण किया गया है, जिससे सेप्टिक टैंक से निकलने वाले हानिकारक अपशिष्ट जल का सुरक्षित निपटान किया जा रहा है। कुछ ग्राम पंचायतों में गोबर गैस संयंत्र की स्थापना की गई है। प्रचार-प्रसार हेतु सभी ग्राम पंचायतों में 05 प्रकार की आई.ई.सी. पेटिंग, ओ.डी.एफ. शीलालेख एवं स्वच्छ सर्वेक्षण पेंटिंग कराई गई। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर एवं ओ.डी.एफ. स्थायित्व हेतु स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समुह द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता संबंधी संदेश एवं नारा लेखन किया गया है। सामुदायिक शौचालयों पर भी स्वच्छता संबंधित संदेशात्मक पेंटिंग बनाई गयी है। उक्त समस्त कार्यों का केन्द्र स्तर के विभिन्न एजेंसियों एवं अधिकारियों द्वारा विभिन्न चरणों में सर्वेक्षण किया गया। निर्धारित मापदण्डों के अनुसार गाम पंचायतों में समस्त कार्य पूर्ण पाये गये। जिसके आधार पर जिला दुर्ग को एसएसजी ओवरऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट जोन वाइज ईस्ट जोन में द्वितीय रैंक प्राप्त हुआ है। 02 अक्टूबर, 2022 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विज्ञान भनव, नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में जिला दुर्ग को सम्मानित किया जाएगा।
    कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु जिला दुर्ग से श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, कलेक्टर दुर्ग, श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव, अध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग, अशोक कुमार साहू, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग, अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग दिल्ली रवाना हो रहे है। 01 अक्टूबर को कार्यक्रम की रिहर्सल एवं 02 अक्टूबर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें जिला दुर्ग को महामहिम राष्ट्रपति जी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य को एसएसजी-टॉप परफॉर्मिंग स्टेट जोन वाइज ईस्ट जोन में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है तथा वॉल पेंटिंग कंपटीशन आन ओडीएफ प्लस बायोडिग्रेडेबल वेस्ट मैनेजमेंट सेंट्रल जोन में तृतीय रैंक प्राप्त हुआ है। जिला बालोद को एसएसजी-ओवरऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट जोन वाइज ईस्ट जोन में तृतीय रैंक प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *