छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज करेंगे रीपा का शिलान्यास

पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा जिला स्तरीय आयोजन

अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/  
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रविवार 2 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा का शिलान्यास करेंगे। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। समारोह दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। समारोह की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे करेंगे तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला सहकारिता एवं उद्योग समिति की अध्यक्ष श्रीमती राधा रवि एवं जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि होंगे।
ज्ञातव्य है कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क अर्थात रीपा के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में 2-2 गोठान चिन्हांकित कर पार्क स्थापित किये जायेंगे। योजना अंतर्गत गोठान को केंद्र बिंदु में रखकर स्थानीय, शासकीय एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने तथा बाजार की संभावनाओं के आधार पर ग्रामीण उत्पादन एवं सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ग्रामीण औद्योगिक पार्क में उद्यम स्थापित करने हेतु ग्रामीण युवाओं को अवसर मिलेगा।
जिले में रीपा हेतु 14 गोठान का चिन्हांकन किया गया है जिसमें अम्बिकापुर विकासखण्ड के दरिमा व मेण्ड्राकला, बतौली के तरागी व मंगारी, सीतापुर के सूर व सोनतराई, लखनपुर के कुंवरपुर व पुहपुटरा, उदयपुर के कंवलगिरी व जजगा, लुण्ड्रा के बटवाही व असकला तथा मैनपाट के राजापुर व डांगबुडा गोठान शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *