मुख्यमंत्री ने रीपा के रूप में विकसित किए जा रहे जांजगीर चाम्पा जिले के जर्वे गौठान की श्रीमती सरस्वती से बातचीत की। सरस्वती ने बताया कि उनके समूह में 40 महिलाएं कार्य कर रही हैं, महिला समूह पहले वर्मी खाद बना रही थीं, अब रीपा के माध्यम से अन्य गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी,
जिला पंचायत सीईओ ने मुख्यमंत्री को बताया कि एक करोड़ की राशि प्रति रीपा दी जा रही है
4 गतिविधि संचालित की जा रही हैं , मशरूम पालन अचार पापड़ निर्माण के कार्य किये जायेंगे
राजीव मितान क्लब के श्री गजेंद्र सिदार जी ने कहा कि वे ओफ़्सेट प्रिंटिंग यूनिट लगायेंगे
जांजगीर चाम्पा से चरवाहा श्री मयाराम ने बताया कि 1 लाख 4 हज़ार का गोबर बेचा है, पैसे से घर बनाया है, वे भूमिहीन हैं, भूमिहीन न्याय योजना की राशि मिल रही है