छत्तीसगढ़

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में बनी वस्तुएं की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगी पहचान – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

  • मुख्यमंत्री ने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अमलीडीह में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का किया शुभारंभ
  • मुख्यमंत्री ने 16 करोड़ रूपए की लागत से 4 विकासखंड में 8 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का किया शिलान्यास
  • गौठानों के रूप में गांधी जी की ग्राम स्वराज की संकल्पना हो उठी साकार
    राजनांदगांव, अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम अमलीडीह में वर्चुवल माध्यम से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 16 करोड़ रूपए की लागत से 4 विकासखंड में 8 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना का शिलान्यास किया। जिनमें इस योजना के अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड में ग्राम अंजोरा तथा बघेरा गौठान, डोंगरगांव विकासखंड में ग्राम अमलीडीह तथा झींका गौठान, छुरिया विकासखंड में ग्राम कल्लूबंजारी तथा कांपा गौठान, डोंगरगढ़ विकासखंड में ग्राम कलकसा तथा सहसपुर गौठान रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन आया है तथा शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर व्यापक पैमाने पर जमीन आरक्षित कर विकसित किया जा रहा है। गौठान के माध्यम से गांधी जी की ग्राम स्वराज की संकल्पना साकार हो उठी है। गोबर से गमला और दीया बनाये जा रहे है और अब प्राकृतिक पेन्ट भी बनाया जा रहा है। सब्जी, बाड़ी एवं फल उत्पादन से समूह की महिलाओं में आय में वृद्धि हुई है। प्रदेशभर में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क प्रारंभ किया जा रहा है। जहां शेड, रोड, बिजली, पानी की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि गौठान की बनी वस्तुएं की मार्केटिंग राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की जाएगी। मार्केट को ध्यान में रखते हुए मांग एवं पूर्ति के आधार पर प्रोड्क्ट का निर्माण किया जाएगा। नवीनतम तकनीक का प्रयोग करते हुए उपयोगी वस्तुएं तैयारी की जाएगी, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर गांव में, हर ग्राम पंचायत में गौठान का निर्माण कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से जोडऩा है। जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे और विकास होगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं विधायक डोंगरगांव श्री दलेश्वर साहू उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री डोमन सिंह कहा कि शासन के निर्देशानुसार महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की योजना आज से प्रारंभ हुई है, जो गांव से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजना है। गांधी जयंती के अवसर पर जिले के 4 विकासखंड के 8 गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क प्रारंभ किया गया है। जिन गौठानों में यह योजना प्रारंभ की गई है। वहां तेजी से लघु एवं कुटीर उद्योग तथा लघु उद्यम का विकास होगा और लोग जुड़ते जाएंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री टीकेश साहू ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए डोंगरगांव विकासखंड से अमलीडीह एवं झींका गौठान को चयनित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हर वर्ग के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं। सुराजी गांव योजना के माध्यम समूह की महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार मिला है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि शासन की योजना के तहत गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए चिन्हांकित कर मसाला उद्योग, हेचरी, ब्रिक्स जैसे उद्योगों को जोड़ा जाएगा। स्थानीय लोगों की इसमें सहभागिता रहेगी। स्व सहायता समूह की महिलाएं सक्रिय रूप से इसमें कार्य करते हुए अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुयश नाहटा, सरपंच ग्राम पंचायत अमलीडीह श्री रोशन साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *