छत्तीसगढ़

आयुष्मान कार्ड बनाने जन-जागरूकता अभियान

आयुष्मान पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के द्वारा निकाली गई साईकिल रैली

बीजापुर, अक्टूबर 2022- जिले के कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना अंतर्गत 23 सितम्बर 2022 से 7 अक्टूबर 2022 तक आयुष्मान पखवाड़ा  मनाया जा रहा है। जिसमें 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश कारम एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधिक्षक (जिला नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत) श्री अभय प्रताप सिंह तोमर एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री राजेन्द्र राय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रभाकर शर्मा, डीपीसी एवं सभी ऑपरेटरों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा आयुष्मान साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सभी गणमान्य नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनाकर इस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया।

गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभामेंमनरेगा के कार्य शुरू करने पर हुई चर्चा

बीजापुर, अक्टूबर 2022- गांधी जयंती के अवसर पर जिले की ग्राम पंचायतों में स्वच्छता संदेश, साफ-सफाई के अलावा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में शासन के ग्राम पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा के साथ-साथ कुपोषण, स्वास्थ्य जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। ग्राम पंचायत लंकापल्ली, ग्राम पंचायत धनोरा, ग्राम पंचायत रेड्डी में इस अवसर पर महात्मा गांधी नरेगा योजना अर्न्तगत संचालित कार्यों को चालू करने की बात कही गई, वहीं विगत वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई है। इस दौरान एयरटेल बैंक में खाता खोलने व मजदूरी भुगतान प्रक्रिया के बारे में बताया गया तथा nmms सिस्टम, मनरेगा के कार्यों में मेट की आवश्यकता व भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
स्वच्छ भारत दिवस पर सामुदायिक स्थलों, चौक-चौराहो में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया गया
बीजापुर, अक्टूबर 2022- स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 15 सितम्बर 2022 से 02 अक्टूबर 2022 तक पूरे देश में मनाया जा रहा है। 02 अक्टूबर को गांधी जी की जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 15 सितंबर से स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए प्रतिदिन विभिन्न गतिविधि कराने कार्ययोजना प्रसारित किया गया था। ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। आज ग्राम पंचायत गंगालूर में सीआरपीएफ जवान, राजीव युवा मितान, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्वच्छाग्रही समूह द्वारा स्वच्छ भारत दिवस पर सामुदायिक स्थलों, चौक-चौराहों की श्रमदान से सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

विधायक श्री मंडावी ने जिले के चिन्हित 8 गौठानों में महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रिलय पार्क की स्थापना के लिए किया शिलान्यासग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने मंगलनार, गदामली, ईटपाल, गंगालूर, हीरापुर, चिन्ताकोंटा, रूद्रारम और कोत्तुर में बनेगा महात्मागांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क ‘‘रीपा‘‘
बीजापुर, अक्टूबर 2022- गांधी जी के ग्राम सुराज के सपना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए उनकी जयंती के अवसर पर जिले के चारों विकासखण्डों में चिन्हित 2-2 गौठानों में महात्मा गांधी रूरल पार्क (रीपा) की स्थापना का शिलान्यास किया गया।
             प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास से विडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिये प्रदेश के विभिन्न गौठानों में ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजिविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाने के उद्देश्य से ‘‘रीपा‘‘ का शिलान्यास किया।
            बीजापुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने जिले के 8 गौठानों में महात्मा गांधी रूलर औद्योगिक पार्क (रीपा) का शिलान्यास किया। जिसमें विकासखण्ड भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत गदामली एवं मंगलनार, विकासखण्ड बीजापुर के ईटपाल एवं गंगालूर, विकासखण्ड उसूर के हीरापुर एवं चिंताकोंटा और विकासखण्ड भोपालपटनम के रूद्रारम एवं कोत्तुर के गौठान शामिल है। उक्त गौठानों में 2-2 करोड़ की लागत से उद्यमिता विकास एवं आजिविका संर्वधन के लिए महात्मा गांधी इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना होगी।
            छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढे़गा गांव की स्व-सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण युवाओं को उद्यमिता संर्वधन से आत्मनिर्भरता आएगी। शासन की योजना ग्रामीण परिवारों के लिए उम्मीद की एक नई किरण है। जिसमें आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भर की ओर प्रशस्त होंगे। वृहदस्तर पर इन गौठानों में रीपा के तहत आईल मिल, मशाला उद्योग, सीमेंट पोल, चैन लिंक, फेंसिंग, फ्लाई एश जैसे विभिन्न उद्योग स्थापित किए जाएगें। जिसमें ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
          जिला स्तर पर शिलान्यास कार्यक्रम जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

जल-जीवन मिशन अर्न्तगत कार्यों की समीक्षा बैठक
बीजापुर, अक्टूबर 2022- कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में जल-जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सदस्य/सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सहायक अभियंता, उप अभियंता, क्रेडा विभाग के जिला समन्वयक एवं ठेकेदार उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने ठेकेदारों को आबंटित कार्य एवं उनकी प्रगति की जानकारी ली अच्छे कार्य करने वाले ठेकेदारों का उत्साहवर्धन किया वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी ठेकदारों एवं एजेंसी को कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने एवं गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *