छत्तीसगढ़

*खुश और तनाव मुक्त रहने के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के संदेश के साथ मनाया गया जिले में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस*

*वितरित किए गए निःशुल्क वाकर एवं स्टिक*
बलौदाबाजार, अक्टूबर 2022/ विश्व में बुजुर्गों के प्रति होने वाले अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु  प्रतिवर्ष एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। इसी कड़ी में कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिले भर में विविध प्रकार के कार्यक्रम बुजुर्गों हेतु आयोजित किये गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि सभी विकासखंडों के सी एच सी,पी एच सी एवं सभी वेलनेस केंद्रों में  बुजुर्गों हेतु शुगर और बीपी जांच के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया था जिसमें जांच के पश्चात उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई  । इसके अतिरिक्त ऐसे बुजुर्ग जिनको चलने में असुविधा होती है उनके लिए वाकर एवं स्टिक भी वितरित किए गए। जिला मुख्यालय स्थित श्री वाटिका वृद्धाश्रम में सिविल सर्जन डॉ आर.के .अवस्थी और जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी की उपस्थिति में आश्रम के बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके साथ ही ग्राम अर्जुनी में बुजुर्गों हेतु परिचर्चा रखी गई जिसमें उन्हें बढ़ती उम्र के साथ किस प्रकार से अपनी सेहत की देखभाल करनी चाहिए इस पर जानकारी दी गई ।
सीएमएचओ ने डॉ महिश्वर कहा कि,बढ़ती उम्र के साथ बुजुर्गों को कई प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में परिवार को उनका विशेष ध्यान रखना चाहिए, किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या की स्थिति में नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से बुजुर्गों हेतु विशेष ओपीडी  कार्ड बनाया जाता है जिसके माध्यम से उनकी समय-समय पर जांच की जाती है । इसके साथ ही शुगर बीपी जैसे रोगों की जाँच और दवाइयां भी निशुल्क दी जाती हैं। यह व्यवस्था जिले के ग्राम स्तर पर स्थापित स्वास्थ्य केंद्रों तक मे उपलब्ध है। मानसिक समस्याओं के लिए परामर्श केंद्र भी हैं।  वृद्ध जनों हेतु अक्टूबर में 1 से 15 तारीख के बीच में जिला चिकित्सालय तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्पेशल वयोवृद्ध स्वास्थ्य देखभाल ओपीडी सेवा प्रदान की जाएगी, जिसके अंतर्गत उनके लिए आवश्यक परीक्षण कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *