महात्मा गांधी के स्वावलंबी और आत्मनिर्भर गांवों के सपने को साकार करने में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
जांजगीर-चाम्पा, अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के द्वारा और कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में 02 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना की शुरुआत की गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का वर्चुवल विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया। सीएम की पहल पर ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए रोजगार और आय के साधन उपलब्ध कराने के लिए गांव के गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस मौके पर सीएम ने कहा कि महात्मा गांधी के स्वावलंबी और आत्मनिर्भर गांवों के सपने को साकार करने में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।उक्त विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कार्यालय जनपद पंचायत जैजैपुर के स्वान कक्ष में श्रीमती रोशनी कुलदीप चन्द्र जी अध्यक्ष, जनपद पंचायत जैजैपुर, श्री उमाशंकर चन्द्रा जी उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत जैजैपुर, श्री नंदकुमार चन्द्रा जी. ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैजैपुर, डॉ. एस.एल.आंग्रे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी. जनपद पंचायत जैजैपुर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सम्मिलित रहे ।
02 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के शुभ अवसर “महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क” ग्राम पंचायत खजुरानी जनपद पंचायत जैजैपुर का माननीय श्री केशव प्रसाद चन्द्रा जी, विधायक महोदय, विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर, कमांक-37 के द्वारा भूमिपूजन कर शिलान्यास किया गया जिसमें श्री उमाशंकर चन्द्रा, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत जैजैपुर, श्री राधेश्याम चन्द्रा, सरपंच ग्राम पंचायत खजुरानी, अभिशेक स्वर्णकार श्री महेन्द्र कुमार चन्द्रा, चन्द्र कुमार चन्द्रा, नीलम चन्द्रा, पंचगण एवं ग्राम वासी खुजरानी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इसी प्रकार “महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क ग्राम पंचायत भातमाहुल जनपद पंचायत जैजैपुर का श्री उमाशंकर चन्द्रा, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत जैजैपुर के द्वारा भूमिपूजन कर शिलान्यास किया गया जिसमें माननीया श्रीमती इंद्रा राजेश लहरे, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र कमांक- 17 श्री भगवान लाल चन्द्रा, सरपंच, ग्राम पंचायत भातमाहुल, अभिशेक स्वर्णकार, सुरेन्द्र भार्गव सम्पूर्णानंद मिश्रा, दुर्गा प्रसाद केवट, सरपंच, बरेकेलकला. श्रीमती विमला उदित ज्वाला, जनपद सदस्य, पंचगण एवं राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष / सदस्य एवं ग्राम वासी भातमाहुल उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों के द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि “महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क” की स्थापना से ग्राम के महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा नमकीन, मिक्चर, मिनी राईस मिल, पोहा निर्माण, दोना पत्तल पैकेजिंग आदि कार्यों का संचालन किया जावेगा। जिससे क्षेत्र में सस्ती दरों पर सामान उपब्ध होगी तथा ग्राम के महिला समूहों की आर्थिक स्थिति सुदृढ होने के साथ ग्राम का विकास होगा।