छत्तीसगढ़

जिले में संचालित विकास कार्याें की विस्ततृत समीक्षा साप्ताहिक समय सीमा की बैठक मे

बीजापुर, अक्टूबर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित समस्त विकास कार्य अधोसंरचना , सड़क पुल-पुलिया भवन की निर्माण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।  छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी अंतर्गत नियमित गोबर खरीदी , वर्मी खाद का उत्पादन एवं विक्रय सुनिश्चित करने को कहा इसके साथ ही जिले में संचालित आश्रम पोटाकेबिन एवं आगनबाड़ियों में सब्जी बाड़ी में सब्जी उत्पादन हेतु वर्मी खाद का उपयोग सुनिश्चित करने को कहा , गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौमूत्र खरीदी एवं गौमूत्र से बने कीटनाशक का विक्रय सुनिश्चित करने, जैविक कृषि को बढ़ावा देने गौमूत्र से बने कीटनाशक का उपयोग करने किसानों में जागरूक्ता लाने आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन सभी जिलों में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री कटारा ने खेल गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन करने , व्यापक प्रचार- प्रसार करने एवं अधिक से अधिक लोगों को खेल से जोड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए, खेल के आयोजन हेतु खेल मैदान की साफ-सफाई, नोडल अधिकारी द्वारा आयोजन में भाग लेने सहित क्लस्टर, विकासखण्ड एवं जिला स्तर के आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
दीपावली त्यौहार को मददेनजर रखते हुए पटाखा दुकान लाईसेंस हेतु प्राप्त आवेदन का निराकरण करने बिना लाईसेंस का पटाखा विक्रय पर प्रतिबंध, सहित घर एवं अन्य दुकानों में पटाखा का भण्डारण न हो इस पर विशेष निगरानी रखने एवं दोषी पाए जाने वाले पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र सुगमता से उपलब्ध कराने जाति प्रमाण पत्र बनाने की गति में तेजी लाने सभी एसडीएम ,तहसीलदार एवं जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
कृषि विभाग अंतर्गत कोदो कुटकी का वर्तमान वर्ष में संभावित,उत्पादन सीमार्ट का संचालन जिले के युुवाओं हेतु सीआरपीएफ भर्ती हेतु जारी विज्ञापन का प्रचार -प्रसार करने बेरोजगार युवाओं का लाभान्वित करने , हाट बाजार क्लीनिक में मरीजों का ईलाज , मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की प्रगति , नवीन धान उपार्जन केन्द्रों में चबूतरा निर्माण सहित बुनियादि सुविधाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज , एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम , तहसीलदार, नगरी निकाय के सीएमओ तथा सीईओ जनपद पंचायत उपस्थित थे।
पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने जिले में आयोजित होगी छत्तीसगढ़िया ओलोंपिकजिले के युवाओं में स्थानीय खेल के आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल
बीजापुर, अक्टूबर 2022-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए पहल की गई है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक से प्रतिभागियों को एक ओर जहाँ मंच मिलेगा वहीं उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढे़गी और खेल भावना का विकास होगा । जिसे लेकर जिले के युवाओें में उत्साह का माहौल है। छत्तीसगढ़िया ओलोंपिक के आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने सभी एसडीयम , सीईओ जनपद पंचायत एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों को छत्तीसगढ़िया ओलोपिंक के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
जिला खेल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री फागेश सिन्हा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कल 14 पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें एकल एवं दलीय खेल शामिल है। जिसमें गिल्ली डण्डा ,पिट्टूल, संखली , लंगड़ी दौड़ , कबड्डी ,खो-खो , रस्साकसी , जाटी (कंचा ), बिल्लस फुगड़ी , गेड़ी दौड़ , भंवरा 100 मीटर दौड़ लम्बी कूद , इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे जिसके लिए तीन आयु समूह निर्धारित की गई है, जिसमें 18 वर्ष तक, 18 से अधिक 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से ऊपर आयु के प्रतिभागी शामिल हो सकेगें। खेल का आयोजन क्लब स्तर अंतर्गत  राजीव युवा मितान उसके बाद जोन स्तरीय आयोजन जिसमें 8 क्लब मिलाकर एक जोन होगा , जोन स्तरीय आयोजन के पश्चात विकासखण्ड , विकास खण्ड के बाद जिला स्तर, जिला स्तर के बाद संभाग एवं राज्य स्तरीय खेल का आयोजन होगा । 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक राजीव मितान क्लब , 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक जोन स्तर , 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक विकासखण्ड स्तर 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक जिला स्तर , 8 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक संभाग एवं 28 दिसम्बर से 6 जनवरी 2023 तक राज्य स्तर खेल का आयोजन होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *