कलेक्टर ने चयनित गौठान में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के स्थापना के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना के लिए संबंधित अधिकारियों की ली बैठक
कवर्धा, अक्टूबर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शासन की महत्त्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए चिन्हांकित गौठान में योजना के क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों तथा जनपद पंचायत के सीईओ की बैठक ली। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि शासन की योजना का सफल क्रियान्वयन कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। रूरल इंडट्रीयल पार्क का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाना है एवं स्थानीय परिदृश्य के अनुरूप कच्चे माल के स्त्रोत एवं मार्केटिंग विकसित करते हुए ग्रामीण जनता को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत ग्राम के महिला स्व-सहायता समूहों को शेड उपलब्ध कराना, पेयजल, विद्युत, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने रूरल इंडट्रीयल पार्क के लिए चयनित गौठानो में स्थापित किए जाने वाले यूनिट की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि रूरल इंडट्रीयल पार्क में यूनिट स्थापित करने के पहले कृषि विभाग, मछली पालन, उद्यानिकी, पशुपालन, एनआरएलएम, पंचायत सहित संबंधित विभाग समन्वय कर विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। कार्ययोजना तैयार करने के पहले यूनिट के संचालन के लिए लगने वाले कच्चा माल आसानी से प्राप्त हो सके और उत्पादन के बाद आसानी से विक्रय किया जा सके। उत्पाद के लिए बाजार भी उपलब्ध होना चाहिए। उन वस्तुओं का उत्पादन किया जाए जिसका स्थानीय बाजार में अधिक मांग हो और आसानी से विक्रय किया जा सकें। उन्होंने कहा कि यूनिट स्थापित करने के पहले स्व सहायता समूह और स्थानीय नागरिकों से भी चर्चा करे। आसपास के क्षेत्र सर्वे कर इसकी स्थापना करें।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि उद्यमियों की वर्कशॉप कराएं। जिससे यह जानकारी मिल सके की कोई भी यूनिट लगाने के लिए उत्पाद और बाजार कहां उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने इससे संबंधित विभागों को कार्य करने के निर्देश दिए है। बैठक में कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एमडी डडसेना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।