ग्रामीण महिलाओं को फील्ड टेस्ट कीट के माध्यम से जल परीक्षण करना सिखाया
बीजापुर, अक्टूबर 2022- ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित 02 अक्टूबर को ग्राम सभा में ग्राम बेगंला उर्रेपाल , एवं दम्पाया में जल जीवन मिशन के कार्य को सफल बनाने हेतु निरंतर प्रचार-प्रसार कार्यक्रम किया गया एवं जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्याें की ग्रामवासियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया गया जिसमें हर गॉव में 5 महिलाओं का चयन कर फील्ड टेस्ट कीट के माध्यम से जल परीक्षण करना सिखाया जाना है। ग्राम बेंगला एवं उर्रेपाल में जल परीक्षण करना सिखाया जा चुका है। जिससे महिलाऐं जल की जॉच कर जल गुणवत्ता ज्ञात कर सकते है। तथा ग्रामों में ग्राम जल स्वच्छता समिति (VWSC) का गठन किया गया है। VWSC समिति के द्वारा किये जाने वाले कार्य जैसे जल जीवन मिशन के तहत नल के माध्यम से हर घर जल प्रदाय किया जाना है। नल जल योजना का संरक्षण, संचालन एवं संधारण ग्राम जल स्वच्छता समिति के द्वारा सहमति दी गई है। ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों द्वारा उत्सुकता पूर्वक जानकारी प्राप्त किये एवं हर घर नल लग जाने से अपनी समस्याओं का समाधान एवं समय की बचत होने का उल्लेख कहते हुये सभी ग्रामवासियों ने शासन की इस योजना की प्रशंसा की एवं शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
वाटर हार्वेस्टिंग संरचना से ग्रामीणों को मिला रोजगार पोंदुम , आदिगुड़ा, पल्लेवाया , पातरपारा के ग्रामीणो को मिलेगी बारहमासी निस्तारी सुविधा
बीजापुर, अक्टूबर 2022- बीजापुर वन मंडल में परिक्षेत्र भैरमगढ़ अंतर्गत परिसर कक्ष क्रमांक 1947 में कैम्पा मद एपीओ वर्ष 2020-21 भाग 02 में प्राप्त लगभग आबटन 33.67 लाख रूपए की लागत से वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का निर्माण किया गया है। जिससे पोन्दुम, आदिगुड़ा , पल्लेवाया , पातरपारा के ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।
वाटर हार्वेस्टिंग संरचना के पूर्व वर्षा ऋतु में बरसाती नालों एवं बारहमासी नालो से पानी नदी में मिल जाता था , जिसके कारण जल स्तर कम होना ,भूमि कटाव के साथ-साथ वनों में उर्वरता की कमी , हो जाती थी। किन्तु अब वाटर हार्वेस्टिंग संरचना के बनने के बाद वन क्षेत्रों में नम आर्द्रता बनी रहेगी, वन्य प्राणियों के पीने का पानी उपलब्ध रहेगा, वहीं ग्राम पोन्दुम आदिगुड़ा, पल्लेवाया ,पातरपारा के ग्रामीणों का निस्तार सुविधा एवं उनके पालतू पशओं के लिए पीने का पानी बारहमासी उपलब्ध रहेगा। वहीं ग्रामीणों द्वारा उक्त संरचना में मछली पालन भी किया जा रहा है।जिससे ग्रामीणों को बाजार से कम कीमत में ताजा मछली खाने को मिलेगा। वहीं ग्रामीणों को मछली पालन से आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगी ।
मेधावी छात्रवृत्ति सहायता योजना से सुगना की सपना हुई साकारयोजनार्न्तगत नर्सिंग की पढ़ाई हेतु श्रम विभाग ने चारों वर्ष की फीस हेतु दिया 1 लाख 83 हजार रुपये की सहायता राशि
बीजापुर, अक्टूबर 2022- श्रम विभाग श्रमिकों के हित में कार्य करता है। राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं उनके कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों को लाभान्वित कर उन्हें विकास एवं प्रगति मार्ग पर चलने में सहायता करता है। श्रमिकों के हित में रहकर उन्हें सरकार द्वारा प्राप्त अधिनियमों एवं अधिकारों के प्रति जागरुक करना जिससे श्रमिक अपने अधिकारों का लाभ प्राप्त कर उन्हें अस्तित्व में ला सकें। इसके अलावा श्रम विभाग बाल श्रम के रोकथाम, बंधक श्रमिक पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दे रही हैं। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ अंसगठित कर्मकार कल्याण मंडल एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित किये गये हैं। जिसके अंतर्गत श्रमिकों एवं उनके परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित मेधावी छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत् ग्राम सागमेटा निवासी कु.सुगना पिता श्री मलैया कोटे को नर्सिंग कोर्स पूर्ण करने हेतु लगातार 4 वर्षों तक कुल 1 लाख 83 हजार रुपए प्रदान किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष 48 हजार, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष 45-45 हजार रुपए प्रदान किया। छत्तीसगढ़ शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित होकर कु. सुगना बताती है कि मेरी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि स्वयं के व्यय पर मैं नर्सिंग की पढ़ाई कर सकूं किन्तु छत्तीसगढ़ शासन एवं श्रम विभाग की मेधावी छात्रवृत्ति योजना से मेरा सपना साकार हुआ, समय पर फीस जमा हो जाने से बिना किसी व्यवधान के मैने चारो वर्ष की पढ़ाई बहुत ही आसानी से कर लिया।
इस योजना से मेरे जैसे कई गरीब विद्यार्थियों का सपना पूरा हो रहा है। जिसके लिए मैं छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन का सदैव आभारी रहूंगी क्योंकि मुझे पढ़ाई के साथ-साथ पढ़ाई पूरी होने पर कलेक्टर दर पर नौकरी भी दिया गया। शासन की इस योजना से लाभान्वित होकर मैं बहुत खुश हूॅ और पूरी लगन एवं समर्पण भाव से उप स्वास्थ्य केन्द्र सागमेटा में अपनी सेवाएं दे रही हूॅ।
सौर सुजला योजना अर्न्तगत सोलर पंप स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रितअपने नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या कृषि विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा कर इस अवसर का लाभ उठाए
बीजापुर, अक्टूबर 2022- क्रेडा विभाग के जिला प्रभारी श्री मनीष नेताम ने बताया सौर सुजला योजनांतर्गत वित्तिय वर्ष 2022-23 के लिए जिला बीजापुर में 1000 नग सोलर पंप स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
जिले के कृषकों से अपील किया गया है कि सौर सुजला का अधिक लाभ लेवें एवं अपने नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा कृषि विभाग कार्यालय में आवेदन जमा करें। आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति जिसमें आधार कार्ड , बैंक पासबुक ,भूमि का बी- वन ,खसरा , नक्सा, जाति ,निवास प्रमाण पत्र एवं जल स्त्रोत जैसे बोर, कुंऑ , नदी के साथ फोटोग्राफ्स संलग्न करें।
सोलर पंप स्थापना हेतु हितग्राही अंश राशि के रूप में 03 एच.पी. के कनेक्शन हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को 10 हजार रूपए अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 15 हजार रूपए एवं सामान्य वर्ग के हितग्राही हेतु 21 हजार रूपए निर्धारित है। वहीं 5 एच.पी.के कनेक्शन हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को 15 हजार अन्य पिछड़ा वर्गके लिए 20 हजार एवं सामान्य वर्ग के हितग्राही के लिए 25 हजार रूपए हितग्राही अंश राशि निर्धारित है। जिसमें प्रोसेसिंग फीस 03 एच.पी. हेतु 3 हजार रूपए एवं 5 एच.पी. हेतु 4800 रूपए क्रेडा विभाग के जिला कार्यालय में जमा कर रशीद प्राप्त की जा सकती है।