छत्तीसगढ़

विधायक श्री अरूण वोरा ने जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का किया शुभारंभ

  • पिट्टूल में लगाया निशाना और बचपन के यादों को महसूस किया
  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले बच्चों से लेकर बड़ों में दिखा उत्साह

-6 स्तरों में होंगे आयोजन महिला और पुरूष के होंगे अलग-अलग वर्ग

  • दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारंपरिक खेल होंगे शामिल दुर्ग, अक्टूबर 2022/ विधायक श्री अरूण वोरा के हाथ से छूटी गेंद और पिट्टूल हुआ ढेर इसी के साथ आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आज शानदार आगाज हुआ जो आज से 03 माह चलेगा। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलकूद को सम्मान देने के लिए विधायक श्री अरूण वोरा की उपस्थिति में जे.आर.डी. स्कूल स्थित मैदान में खिलाड़ियों के बीच छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय खेल गिल्ली, डंडा, भौरा, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, लंगड़ी, खो-खो, कबड्डी, गेड़ी इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। आज के इस खेल कार्यक्रम में विधायक ने भी अपना हाथ अजमाया और अपने बचपन के दिनों को याद किया। पिट्टूल के खेल में निशाना लगने पर उन्होंने कहा कि उन्हें वही रोमांच महसूस हुआ जो उन्हें बचपन में खेलने पर प्रतीत होता था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय खेलों को पुनर्स्थापित करने का कार्य छत्तीसगढ़ शासन व प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के सभी परंपरागत खेलों को राज्य स्तर पर पहुंचाने के लिए मंच भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि युवा इन खेलों के प्रति आकर्षित हों।
    छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 प्रकार के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। पारंपरिक खेलों की यह प्रतियोगिता 6 स्तरीय होगी। जोन स्तर, विकासखंड स्तर, नगर स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस प्रतियोगिता में युवा से लेकर बुजुर्ग सभी शामिल हो सकेगें। यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 6 जनवरी 2023 तक चलेगी। पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वर्ग निर्धारित होंगे जिनमें स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें टीम व एकल प्रतियोतिाएं सम्मिलित होंगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में पारम्परिक खेल प्रतियोगिताओं में दलीय श्रेणी के अंतर्गत गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल की श्रेणी के अंतर्गत बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल है। आज जिले के सभी राजीव युवा मितान क्लब में भी छत्तीसगढ़िया ओलपिंक का विधिवत शुभारंभ किया गया।
    इस अवसर पर विधायक श्री अरुण वोरा और महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, सभापति श्री राजेश यादव और खेल कूद प्रभारी श्री मनदीप सिंह भाटिया ने पिट्टूल खेलकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा आयोजन में इस अवसर पर सभापति श्री राजेश यादव, श्री गयाजी पटेल, श्री दीपक साहू, श्री संजय कोहले, श्रद्धा सोनी, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव सहित उपायुक्त श्री मोहेंद्र साहू, ईई श्री प्रमोद दुबे, श्री एस.डी शर्मा, श्री प्रकाश चंद थावनी, श्री जितेंद्र समैया, श्री अनिल सिंह, श्री विनोद मांझी, आसमा डहरिया व अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *