छत्तीसगढ़

जिला ग्रन्थालय में शीघ्र प्रारंभ होगी वाईफाई की सुविधा

कलेक्टर ने किया निरीक्षण, वाईफाई की सुविधा शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश

मुंगेली, अक्टूबर 2022// जिला ग्रन्थालय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए शीघ्र वाईफाई की सुविधा प्रारंभ की जायेगी। कलेक्टर श्री राहुल देव ने कल शाम जिला मुख्यालय के बी.आर. साव शासकीय आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल परिसर में संचालित जिला ग्रन्थालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायेजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने वाईफाई की सुविधा शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाईफाई की सुविधा प्रारंभ होने से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी।
कलेक्टर ने जिला ग्रन्थालय में साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, कम्प्यूटर, बैठक व्यवस्था आदि का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी पुस्तकों की उपलब्धता की भी जानकारी ली और युवाओं से चर्चा कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। सफलता का कोई शॉर्टकट उपाय नहीं है। उन्होंने युवाओं को कड़ी मेहनत करने और प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने प्रोत्साहित किया। जिला लाइब्रेरियन श्री डी. ए. श्रीवास्तव ने बताया कि जिला ग्रंथालय अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से शाम 07 बजे तक संचालित किया जाता है। जिला ग्रंथालय में लगभग 200 युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *