89 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
जगदलपुर, अक्टूबर 2022/ विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होने पहुँचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिलावासियों को 173 करोड़ रुपए से अधिक के 89 विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल जगदलपुर के सिरहासार चौक में आयोजित कार्यक्रम में 77 करोड़ 38 लाख रुपए से अधिक लागत के 22 विकास कार्यों का लोकार्पण और 95 करोड़ 89 लाख रुपए से अधिक के 67 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल बस्तर प्रवास के दौरान पुराना बस स्टैण्ड के पास एक करोड़ 55 लाख 10 हजार रुपए की लागत से निर्मित सी-मार्ट, डीएमएफटी मद से 01 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपए की लागत से सिरिसगुड़ा में निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, 75 लाख 23 हजार रुपए की लागत से घाटधनोरा में निर्मित शासकीय नवीन हाई स्कूल भवन, 02 करोड़ 99 लाख 70 हजार रुपए की लागत से बस्तर विश्व विद्यालय जगदलपुर में निर्मित 100 सीटर बालक छात्रावास, 12 करोड़ 84 लाख 63 हजार रुपए की लागत से बनाई गई 12.80 किलोमीटर लंबी नियानार-बिरनपाल मावलीपद मार्ग, 03 करोड़ 11 लाख 27 हजार रुपए की लागत से निर्मित 06 किलोमीटर लंबी डोडरेपाल से चितापुर मार्ग, सरगीपाल और नगरनार में 53 लाख रुपए की लागत से धान उपार्जन केंद्र में निर्मित 500 मेट्रीक टन गोदाम, 09 करोड़ 14 लाख 25 हजार रुपए की लागत से निर्मित मावलीपदर से मारेंगा बायपास मार्ग, 09 करोड़ 18 लाख 62 हजार रुपए की लागत से निर्मित बास्तानार से मुतनपाल मार्ग, 03 करोड़ 84 लाख 80 हजार रुपए की लागत से निर्मित उलनार से छोटेबदाम वाया पराली मार्ग, 06 करोड़ 22 लाख 03 हजार रुपए की लागत से निर्मित सरगीपाल रेलवे कालोनी से नानगुर वाया पोड़ागुड़ा बिल्लोरी मार्ग, 01 करोड़ 52 लाख 97 हजार रुपए की लागत से ईच्छापुर में निर्मित 50 सीटर प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास भवन, 01 करोड़ 78 लाख 88 हजार रुपए की लागत से धरमपुरा में निर्मित 50 सीटर पोस्ट मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन, 17 करोड़ 26 लाख 40 हजार रुपए की लागत से धुरगुड़ा में निर्मित प्रयास आवासीय विद्यालय का भवन, 01 करोड़ 52 लाख 97 हजार रुपए की लागत से करपावण्ड में निर्मित 50 सीटर प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास भवन, रोतमा और करीतगांव में 25-25 लाख रुपए की लागत से निर्मित 2-2 अतिरिक्त कक्ष, 49 लाख रुपए की लागत से बड़े काकलूर बालक आश्रम भवन में निर्मित 04 नग अतिरिक्त कक्ष व शौचालय एवं स्नानागार, 109 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से आमागुड़ा चोलनार में निर्मित स्टापडेम, 01 करोड़ 27 लाख 53 हजार रुपए की लागत से करंजी में निर्मित स्टापडेम का लोकार्पण किया।
इसके साथ ही वे यहां 68 लाख 37 हजार रुपए की लागत के विश्रामगृह परिसर जगदलपुर में नवीन विश्रामगृह, 01 करोड़ 79 लाख 25 हजार रुपए की लागत से केंद्रीय जेल जगदलपुर में 03 नग बंदी बैरक्स एवं बंदी शौचालय, 01 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपए की लागत से केंद्रीय जेल जगदपलुर में 50-50 बंदी क्षमता वाले 02 नग बैरक, 12 करोड़ 90 लाख 78 हजार की लागत से 16.80 किलोमीटर लंबी तोकापाल से करंजी मार्ग, 02 करोड़ 36 लाख 46 हजार रुपए की लागत से 12 किलोमीटर लंबी करंजी खोटलापाल 06 करोड़ 08 लाख 65 हजार रुपए की लागत से 07 किलोमीटर लंबी छोटे देवडा से आवराभाटा जैतगिरी पाहुरबेल मार्ग, 13 करोड़ 94 लाख 54 हजार रुपए की लागत से 18 किलोमीटर लंबी बस्तर बकावण्ड मार्ग, 01 करोड़ 73 लाख 92 हजार रुपए की लागत से 3.80 किलोमीटर लंबी टोण्डपाल से पीएमजीएसवाय रोड़ व्हाया कंगलापारा, तोकापाल और दरभा में 02 करोड़ 96 लाख 54 हजार रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद इग्लिश मिडियम स्कूल विभिन्न निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य (पुराना हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर), 02 करोड़ 48 लाख 20 हजार रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल धरमपुरा में विभिन्न निर्माण एवं जीर्णोंद्धार कार्य (पुराना हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिसर), 01 करोड़ 97 लाख 59 हजार रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल नानगुर में विभिन्न निर्माण एवं जीर्णोंद्धार कार्य (पुराना हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिसर), 01 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से शहीद महेन्द्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय, डिमरापाल जगदलपुर में पिडिया आईसीयू वार्ड का निर्माण, 66 लाख 98 हजार रुपए की लागत से बाबुसेमरा में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य, 49 लाख 96 हजार रुपए की लागत से भीमराव अम्बेडकर स्कूल कैम्पस जगदलपुर में विभिन्न निर्माण कार्य, 39 लाख 99 हजार रुपए की लागत से आड़ावाल स्थित दिव्यांग विद्यार्थियों के छात्रावास का जीर्णोद्वार कार्य, जगदलपुर, 39 लाख 72 हजार रुपए की लागत से माँ दंतेश्वरी मंदिर जगदपलुर में ज्योति कलश भवन के जीर्णोद्धार का कार्य, 31 लाख 09 हजार की लागत से जिला न्यायालय चौक से श्री गुरूगोविंद चैक तक सड़क चैड़ीकरण, 40 लाख 83 हजार रुपए की लागत से तितिरगावं से बस्तर विश्व विद्यालय के बीएड काॅलेज भवन तक सड़क निर्माण, 36 लाख 34 हजार रुपए की लागत से बस्तर विश्वविद्यालय के बी.एड एमबीए, एमसीए भवन तक सड़क निर्माण, 01 करोड़ 76 लाख 31 हजार रुपए की लागत से महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल परिसर जगदलपुर में हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन का निर्माण कार्य, 02 करोड़ रुपए की लागत से माहरा समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 49 लाख 99 हजार रुपए की लागत से भतरा समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 98 लाख 24 हजार रुपए की लागत से अनुपमा चौक का विकास, 70 लाख रुपए की लागत से शासकीय डिग्री महाविद्यालय भवन तोकापाल में बाउण्ड्रीवाल निर्माण, 32 लाख 85 हजार रुपए की लागत से एनएच 30 आड़ावाल से मंगडू कचोरा व्हाया हाटगुड़ा आड़ावाल को जोड़ने वाल लिंक रोड का निर्माण, 36 लाख रुपए की लागत से लाल चर्च से शांति मेडिकल स्टोर तक सड़क चौड़ीकरण., 49 लाख 99 हजार रुपए की लागत से पिछड़ा वर्ग समाज हेतु सामुदायिक भवन का निर्माण, 1 करोड़ 36 लाख 74 हजार रुपए की लागत से विकासखंड दरभा और बास्तानार में विश्रामगृह भवन का निर्माण, 36 लाख 69 लाख रुपए की लागत से विकासखंड मुख्यालय बस्तर में विश्रामगृह भवन का निर्माण, 50 लाख रुपए की लागत से उसरीबेडा में नवीन इंडोर स्टेडियम निर्माण, 05 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से कोठियागुडा, अलनार, बिन्ता और गढ़िया में हायर सेकेण्डरी स्कूल नवीन भवन निर्माण, 09 लाख 85 लाख हजार रुपए की लागत से चित्रकोट पुलिस चौकी के सामने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की स्थापना, 50 लाख 62 हजार रुपए की लागत से उसरीबेडा और बड़ांजी में आदिवासी समाज के लिए भवन, 01 करोड़ 02 लाख 87 हजार रुपए की लागत से नयापारा भैंसगांव से पंचायत भवन होते हुए आश्रित गांव सौरापाल तक एक किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण, 50 लाख रुपए की लागत से शासकीय हाई स्कूल बड़े चकवा में मिनी स्टेडियम का निर्माण, नारायणपाल और कावड़गांव में 90 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम निर्माण, 48 लाख 26 हजार रुपए की लागत से छेटेदेवड़ा में मिनी स्टेडियम निर्माण, 50 लाख 62 लाख रुपए की लागत से उसरीबेड़ा और बड़ांजी में सामुदायिक भवन निर्माण, 20 लाख रुपए की लागत से डडसेना कलार (कुमी) समाज सामुदायिक भवन निर्माण, 49 लाख 24 हजार रुपए की लागत से 15 किलोमीटर लंबी भाटीरमाउ से कोलेंग मार्ग, 45 लाख 73 हजार रुपए की लागत से 0.75 किलोमीटर लंबी नाकाटोका से बदरेंगा रोड, 72 लाख 04 हजार रुपए की लागत से टाकरागुड़ा और उसरीबेडा में सामूहिक उद्वहन सिंचाई योजना, कुम्हली का निर्माण एवं विस्तार कार्य, धुरागांव और बडांजी में 86 लाख 30 हजार रुपए की लागत से सामूहिक उद्वहन सिंचाई योजना का निर्माण एवं विस्तार, 59 लाख 33 हजार रुपए की लागत से डोंगरीपारा अलवा में स्टापडेम निर्माण कार्य, 66 लाख 93 हजार रुपए की लागत से सुदर्शन पारा में स्टापडेम निर्माण, 01 करोड़ 03 लाख 96 हजार रुपए की लागत से कोण्डालूर स्टापडेम निर्माण कार्य, 22 लाख 28 हजार रुपए की लागत से विकासखण्ड बकावण्ड में 23 नग निर्मित स्टापडेमों में करीशटर लगाने का कार्य, 18 करोड़ 07 लाख रुपए विकासखण्ड बस्तर में 21 स्टापडेमों में करीशटर कार्य, 25 लाख 49 हजार रुपए की लागत से विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा में 21 स्टापडेमों में करीशटर कार्य, 03 करोड़ 51 लाख 34 हजार रुपए की लागत से ग्राम चोकर में 3.15 एम.व्ही.ए. 33-11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 02 करोड़ 23 लाख 37 हजार रुपए की लागत से ग्राम चोंडीमेटावाड़ा में 3.15 एम.व्ही.ए. 33-11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 03 करोड़ 61 लाख 38 हजार रुपए की लागत से ग्राम नेतानार में 3.15 एम.व्ही.ए. 33-11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 01 करोड़ 93 लाख 28 हजार रुपए की लागत से ग्राम सरगीपाल में 3.15 एम.व्ही.ए. 33-11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 03 करोड़ 58 लाख 17 हजार रुपए की लागत से ग्राम सतोषा में 3.15 एम.व्ही.ए. 33-11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण कार्य, 01 करोड़ 73 लाख 10 हजार रुपए की लागत से इतवारी बाजार, महारानी अस्पताल, जगदलपुर में 3.15 एम.व्ही.ए. 33-11 के.व्ही. उपकेंद्र का निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री इसके साथ ही सिरहासार चौक में स्थित शहीद स्मारक परिसर में 12 लाख 83 हजार रुपए की लागत से निर्मित झाड़ा सिरहा की प्रतिमा का अनावरण भी किया।