छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री का प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकत अभियान

श्री भूपेश बघेल 10 अक्टूबर को वनांचल क्षेत्र झलमला और सहसपुर लोहारा के प्रवास पर

कवर्धा, अक्टूबर 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सोमवार 10 अक्टूबर को कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र झलमला और सहसपुर लोहारा के दौरे पर आ रहे है। प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर आंकलन करने एवं आम नागरिकों से सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। मुख्यमंत्री इस दौरान आम लोगों से रू-ब-रू भी हो रहे है। मुख्यमंत्री श्री बघेल इससे पहले जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपने भेंट मुलाकात कर चुके हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से भेंट-मुलाकात के अभियान की शुरुआत 4 मई से की है। मुख्यमंत्री अब तक भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 17 जिलों के 35 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। विधानसभा क्षेत्र दौरा में सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा, बस्तर संभाग की 12 विधानसभा, बिलासपुर संभाग गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की मरवाही विधानसभा तथा रायगढ़ जिले के रायगढ़, लैलूंगा, खरसिया व धरमजयगढ़, बालोद जिले की डौडीलोहारा, गुण्डरदेही और संजारी बालोद, कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संपर्क-संवाद समाधान के ध्येय के साथ अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से सीधी बात और उनकी समस्याओं को जानकर उनका निराकरण भी कर रहे हैं। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जनता जनार्दन की मांग पर मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास के लिए घोषणाएं भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *