छत्तीसगढ़

ग्राम अमलीटोला के 4 बंधक श्रमिकों को मुक्त कर छत्तीसगढ़ सकुशल घर वापसी लाने अधिकारियों की टीम हुई रवाना

कलेक्टर द्वारा गठित टीम में राजस्व, श्रम, बाल संरक्षण, और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल

कवर्धा, अक्टूबर 2022। वनांचल क्षेत्र के पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत अमानिया के आश्रित गांव अमलीटोला के 4 युवा बैगा के तमिलनाडु राज्य में ठेकेदार द्वारा बंधुआ मजदूर बनाए जाने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान में लिया और 5 सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित की। गठित अधिकारियों की टीम तमिलनाडु से 4 बंधक श्रमिको को मुक्त कर छत्तीसगढ़ सकुशल घर वापसी के लिए रवाना हुई। टीम में राजस्व, श्रम, बाल संरक्षण, और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत अमानिया के श्री रूपसिंह द्वारा प्राप्त शिकायत में लगभग डेढ़ महीने पहले 04 बैगा (अनुसूचित जनजाति समूह के सदस्य) काम की तलाश में तमिलनाडु गए थे। वर्तमान में उन्हें कंपनी द्वारा बंधक बनाकर केबल फिटिंग का काम कराया जा रहा है। श्रमिकों को किए गए कार्य की मजदूरी नही दिया जा रहा है और न ही तमिलनाडु जिला करूर के अरवाकुरिची में संचालित कंपनी के नियोक्ता उन्हें उनके मूल स्थान जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ में वापस आने की अनुमति दे रहा है। बंधुआ मजदूरों में करण सिंह बैगा, जगतराम बैगा, विजय सिंग बैगा और प्रेम सिंह बैगा शामिल है। जिन्हें बंधक से मुक्त कराने टीम को रवाना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *