छत्तीसगढ़

आदर्श कन्या विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

दुर्ग, अक्टूबर 2022/ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज कार्यक्रम का आयोजन आदर्श कन्या विद्यालय दुर्ग में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम थे। विशेष अतिथि आदर्श कन्या विद्यालय प्राचार्य श्रीमती नीता भट् एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश मेश्राम थे।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों तथा छात्राओं एवं पालकों द्वारा कन्या भ्रुण हत्या की रोकथाम तथा बालिकाओं के सर्वागीण विकास में भागीदारी देने हेतु प्रतिबद्धता की शपथ ली गई। डॉ. मेश्राम ने बताया कि वर्ष 2011 में संयुक्त राष्ट्र सामान्य सभा द्वारा प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का संकल्प पारित किया गया था। तब से प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को यह दिवस मनाया जाता है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं के मानवाधिकार संरक्षण, समग्र विकास तथा जीवन जीने के अधिकार पर उत्प्रेरक चर्चा एवं कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रुण हत्या की रोकथाम के साथ-साथ बालिकाओं को प्रगति हेतु अवसर उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण हैं। समाज के समग्र विकास में आधी आबादी के योगदान को अनदेखा नही किया जा सकता। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंटरनेशनल बैंडमिंटन खिलाड़ी कु आकर्षि कश्यप का सम्मान किया गया। शिक्षा, खेलकूद, नृत्य आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली छात्राओं को तथा एकल बालिकाओं के माता-पिता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विषय आधारित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक श्रेणी में प्रथम 5 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में के. पी. एस. स्कूल की कक्षा पहली की छात्रा अनविका सोनी द्वारा सोशल मिडिया के दुष्परिणामों पर कविता प्रस्तुत की गई। स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा उज्जवला साहू द्वारा महिला सशक्तिकरण पर गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आदर्श कन्या विद्यालय के शिक्षणगण श्रीमती कुमुद साहू, श्रीमती इंद्रजीत भुई श्रीमती ममता ध्रुव एवं स्वास्थ्य विभाग की श्रीमती मोइत्री मजूमदार श्री जन्मेजय श्रीमती शीतल सोनी तथा बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. अर्चना चौहान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *