अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बतौली में एक दिवसीय निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी बतौली डॉ. संतोष सिंह ने को बताया शिविर में 71 मानसिक रोगी उपस्थित हुए जिनमें साइकोसिस 42, सिजोफेक्टिव डिसऑर्डर 2, मेनिया 7, बाइपोलर डिसऑर्डर 5, डिप्रेशन 1, सोमेटोफॉर्म डिसऑर्डर 5, डिसोसिएटिव डिसऑर्डर 2, एंजाइटी डिसऑर्डर 3, डिमेंशिया 2, सब्सटेंस एब्यूज 2 मरीज़ का ईलाज किया गया। व्यक्ति के लिए जितना शारीरिक स्वास्थ्य जरूरी है उतना मानसिक स्वास्थ्य भी आवश्यक है। मानसिक रोग का ईलाज संभव है। झाड़फूंक न करा के मनोरोग चिकित्सक से ईलाज कराना चाहिए।
नोडल अधिकारी जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. युगल किशोर किंडो ने बताया आजकल के बदलते जीवनशैली की वजह से दिन-प्रतिदिन मानसिक रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मानसिक रोगों से बचाव के लिए जन जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
शिविर में मनोरोग चिकित्सक डॉ रितेश सिंह, साइकेट्रिक नर्स नीतू केसरी, साइकेट्रिक नर्स श्रृष्टि चौरसिया, काउंसलर श्वेता सुमन मिंज एवं अन्य सभी कर्मचारी और मितानिन उपस्थित रहे।