समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के निर्देशों को दोहरायाधान खरीदी और रिपा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की सुकमा, अक्टूबर 2022/ मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री हरिस एस. ने मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों को दोहराते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सड़क शासन की प्राथमिकताओं में से एक है। मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि सड़कों में गड्डे नहीं होने चाहिए। अतः खराब सड़कों का चिन्हांकन कर शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारम्भ करें। इस कार्य हेतु शासन स्तर से बजट की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ को विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त टीम बनाकर खराब सड़कों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
खरीफ वर्ष 2022-23 में धान खरीदी हेतु तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने समस्त नोडल अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन और 15 अक्टूबर तक सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बारदाना संकलन से अवगत होते हुए उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम पुराने बारदाने एकत्रित करें, फिर शासन से नए बारदाने की मांग करने कहा। उन्होंने पीडीएस से 583 गठान बारदाना एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं। महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकास हेतु समस्त 6 रिपा का लेआउट, अधोसंरचना निर्माण, रोजगार मूलक गतिविधि, समूहों को प्रदाय की जाने वाली मानदेय तय करना, संसाधनों की आवश्यकता आदि की विस्तृत कार्य-योजना तैयार करने को कहा। इसके साथ ही गोठानों में गोबर खरीदी और गोमूत्र खरीदी पर अधिक ध्यान देने के निर्देश सीईओ जनपद एवं पशुधन विकास विभाग को दिए।
रेगड़गट्टा, मारोकी और रंगाईगुड़ा में सतत् मॉनीटरिंग करें
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के ग्राम रेगड़गट्टा, रंगाईगुड़ा और मारोकी के ग्रामीणों की सतत् रूप से स्वास्थ्य जांच एवं मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खास तौर पर मारोकी और रंगाईगुड़ा में निवासरत सभी ग्रामीणों की जांच किए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिले के सभी पंचायतों में मृतकों की जानकारी कारण सहित प्रत्येक सप्ताह प्रस्तुत करने कहा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक तथा जिला अस्पताल में बिस्तर संख्या के अनुपात में दो शव वाहन रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके परिपालन हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट में सभी 40 प्रकार के टेस्ट और निर्धारित दवाइयों का निःशुल्क वितरण सुनिश्चित की जाए। धनवंतरि मेडिकल दुकान योजना में जनसंख्या के अनुरूप बिक्री बढ़ाने के लिए निर्धारित दवाओं के अलावा अन्य प्रकार की दवाएं भी उपलब्ध रखे।
स्कूलों से नदारद शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर श्री हरिस एस. ने शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में संचालित स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लंबे समय से अपने कार्य स्थल से गायब शिक्षकों पर तथा अनाधिकृत रूप से विगत महीनों से छुट्टी पर रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में भी चर्चा की। कक्षा दूसरी के छात्रों को प्रदान की जा रही जाति प्रमाण पत्र के संबंध में उन्होंने इस माह के अंत तक सभी जाति प्रमाण पत्र का वितरण सुनिश्चित करने को कहा है।