छत्तीसगढ़

वित्तीय अनियमितता की वसूली कार्य में प्रगति लाने के निर्देश

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
जगदलपुर, अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने समय-सीमा के प्रकरणों के चर्चा के दौरान पंचायत पदाधिकारियों व पूर्व पदाधिकारियों के द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता की वसूली कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को वसूली कार्य हेतु संबंधितों को कोर्ट दिवस से अलावा अन्य कार्यालयीन दिवस पर बुलाकर कार्यवाही करने कहा। कलेक्टर मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन, समय-सीमा के प्रकरणों और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, डीएफओ श्री टीपी साहू, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री कुमार ने सभी तहसीलों में आधुनिक अभिलेखागार की स्कैण्ड डेटा प्रदाय करने की सुविधा देने के संबंध में हितग्राहियों को जानकारी देने के लिए सूचना बोर्ड, होर्डिंग, ग्राम में कोटवारों के माध्यम मुनादी कर प्रचार भी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को उनके अनुभाग क्षेत्र में निर्मित नवीन शाला भवनों में विद्यार्थियों को शिफ्ट करवाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। साथ ही जनपद पंचायत के अधिकारियों को जर्जर और भवन विहीन शालाओं हेतु नवीन शाला भवन की स्वीकृति तथा मरम्मत योग्य शाला भवनों का मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सीईओ जनपद को वृद्धा एवं विधवा पेंशन धारियों का हर माह पेंशन की दी जाने वाली राशि की पावती लेकर सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
     कलेक्टर ने जल शक्ति मिशन के तहत विभिन्न जल संरक्षण के कार्यों को जीईओ टैगिंग के साथ-साथ नरवा प्रोजेक्ट वाले गांवों में भू-जल स्तर की जांच के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बाढ़-फसल, पशु क्षति का आरबीसी 6-4 के तहत् आंकलन कर त्वरित कार्यवाही करें। सभी नगरीय निकाय, जनपद स्तर में अन्य पिछड़ा वर्ग की जानकारी का क्वाॅटीफाइबल डाटा के रूप में एन्ट्री करवाने का प्रयास करें। बैठक में वन अधिकार मान्यता पत्र धारकों को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान में शामिल करने,आवर्ती चराई को धारा 3-2 के तहत् वन अधिकार सामुदायिक पट्टा देने तथा गोठानों के अक्रिय समिति को हटाने की कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा किया गया।
बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी को उतेरा फसलों की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जगदलपुर निगम क्षेत्रांतर्गत खाली दूकानों का विधिवत आबंटन और आबंटित दुकानों ंकी राशि नहीं देने वालों से दुकान राजसात करने की कार्यवाही करने कहा। साथ की आमागुड़ा चैक के विकास कार्य में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम क्षेत्र टैक्स वसूली के लिए कार्ययोजना तैयार कर सभी वार्डों हेतु दिन और समय निर्धारित कर वार्डवार टैक्स वसूली की कार्यवाही पर जोर दिया। 
     मुख्यमंत्री मितान योजना, प्राधिकरण मद के प्रशासकीय स्वीकृति, जाति प्रमाण पत्र की प्रगति, जल जीवन मिशन की प्रगति, राजस्व से संबंधित नामांतरण, डायवर्सन,डिजिटल हस्ताक्षर खसरों सहित सीएफआरआर के कार्यों को प्रगति व पट्टा वितरण की समीक्षा की। इसके अलावा आंगनबाड़ी वर्कर-सहायिका की भर्ती, प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लिए केवायसी गोधन न्याय-योजना में गोबर खरीदी करने वाले गोठानों को बढ़ाने पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि पीएम-आशा के तहत् उड़द, अरहर, मुंग की खरीदी 17 अक्टूबर से किया जाएगा इसके लिए यूनिफाईट फार्मा पोर्टल में किसानों का पंजीयन करवाना अनविार्य है। पंजीयन समिति स्तर पर की जा रही है। उन्होंने साथ ही धान के बदले अन्य फसलों के लिए किसान पंजीयन को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *