- प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु राजस्व एवं पुलिस की टीम को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के दिए गए निर्देश
- चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाये जाने के लिए दिए गए निर्देश
- अधिकतम व्यस्त सड़कों, चौक चौराहों पर गुणवत्ता युक्त सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाये जाने के दिए निर्देश
- सोशल मीडिया मॉनीटरिंग बढ़ाये जाने पुलिस एवं राजस्व विभाग का संयुक्त दल बनाकर आवश्यक कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश
- एक्सीडेंट की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सड़क जागरूकता कार्यक्रम करने कहा
मोहला, अक्टूबर 2022। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री येदुल्ली अक्षय ने आज जिला कार्यालय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के विडियो काफ्रेंसिंग कक्ष में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं योजना बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु राजस्व एवं पुलिस की टीम को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं। समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को महत्वपूर्ण बताते हुए संज्ञान लेने हेतु निर्देशित किया गया। चिटफंड कंपनी के निवेशकों को शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कैम्प, ईश्तहार, सूचना पत्र के माध्यम से निवेशकों को सूचित कर राशि वितरण किये जाने हेतु एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश प्रदाय किये गये। नशा की समस्या को जड़ से समाप्त किये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। नशामुक्ति केन्द्र, सखी सेंटर की स्थापना किये जाने हेतु संबंधित विभाग के सचिव व प्रमुख सचिवों को नवीन जिले में केन्द्रों की आवश्यकता के संबंध में पत्र व्यवहार किये जाने हेतु अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी को निर्देशित किया गया।
बैठक में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाये जाने के निर्देश दिये गये। अमेजन, फ्लिपकार्ट एवं अन्य ऑनलाईन शॉपिंग की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियों से पत्र व्यवहार कर चाकू खरीदने वाले लोगों की जानकारी मांगने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया ताकि जब्ती की कार्रवाई की जा सके। चौक-चौराहों पर शाम 6 बजे के आस-पास पुलिस चेकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये। जिसमें तेज एवं अनियंत्रित ढंग से वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। छात्रावासों, शालाओं, महाविद्यालयों में सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से योजना बनाकर गुड टच, बैड टच, रोड सेफ्टी, कैरियर गाइंडेंस के नाम से कार्यशाला कर जानकारी प्रदाय करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिये गये। विशाखा कमेटी का जिला व ब्लॉक स्तर पर गठन किये जाने एवं किसी भी प्रकार से लैंगिक उत्पीडऩ, शोषण इत्यादि से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने हेतु अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया। अनुसूचित जाति व जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग की पीडि़ताओं को शासन से प्राप्त होने वाली सुविधाओं व अनुदान राशि के संबंध में त्वरित कार्रवाई किये जाने के निर्देश प्रदाय किये गये। वर्तमान में जिले में 29 प्रकरण लंबित अवस्था में है। जिस पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं जिला विधिक सहायता केन्द्र से पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी द्वारा प्रकरण दर्ज किये जाने के दिवस से ही अनुदान व सुविधा दिलाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये। अभिव्यक्ति एप्प को डाउनलोड एवं उसके माध्यम से जागरूकता की दृष्टि से कॉलेजों में छात्राओं के मध्य जाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। अधिकतम व्यस्त सड़कों, चौक चौराहों पर गुणवत्ता युक्त सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये। एसडीएम मोहला एवं तहसीलदार मोहला को अम्बागढ़ चौकी में सीएमओ एवं प्रमुख व्यापारियों के साथ मिलकर बातचीत करने के निर्देश दिये गये। सोशल मीडिया मॉनीटरिंग बढ़ाये जाने पुलिस एवं राजस्व विभाग का संयुक्त दल बनाकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये। एक्सीडेंट की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सड़क जागरूकता कार्यक्रम किये जाने के निर्देश दिये गये। गौरक्षा समिति के सदस्यों को मार्ग बाधित करने वाले पशुओं को हटाये जाने हेतु कार्य करने के साथ ही एसडीएम मोहला व मानपुर को कांजीहाउस को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये। बौद्ध समाज द्वारा 15 अक्टूबर 2022 को मोहला विकासखंड के ग्राम बंजारी में किये जाने वाले कार्यक्रम हेतु नियमों को ध्यान में रखते हुए अनुमति देने के निर्देश दिये गये। नक्सल पुनर्वास नीति के अंतर्गत आने वाले आवेदकों के रोजगार की समस्या पर आवश्यक कार्रवाई एवं उनके चिन्हांकन हेतु पुलिस एवं राजस्व अमले को निर्देशित किया गया। चक्काजाम एवं अन्य किसी प्रकार के आंदोलन, हड़ताल, धरना, जुलुस कार्यक्रम की सूचना अपने उच्चस्तरीय अधिकारियों को तत्काल प्रदान करने के निर्देश एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारियों को दिये गये एवं बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। भविष्य में इस प्रकार के आंदोलनों इत्यादि में विभागीय स्तर से विडियोग्राफी करवाये जाने के निर्देश भी दिये गये। माइंस संबंधी समस्याओं, वन अधिकार पत्र, आरक्षण, राजनीतिक समस्याओं के आगामी समय में बढऩेे की संभावनाओं को देखते हुए उनसे निपटने के लिए अपने स्तर पर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर समन्वय से कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुप्लेश कुमार, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर श्री भूपेन्द्र साहू, अनुविभागीय दंडाधिकारी मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, अनुविभागीय दंडाधिकारी मानपुर श्री अमितनाथ योगी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अम्बागढ़ चौकी श्री अर्जुन प्रसाद कुर्रे सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/10/072-1210x642.jpg)