दंतेवाड़ा, अक्टूबर 2022। जिले में चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रथम चरण में राजीव गांधी मितान क्लब स्तर में शुरू हुए खेल आयोजन का 11 अक्टूबर को समापन किया गया। इस खेल में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ विभिन्न पारंपरिक खेलों में प्रतिभागी बन हिस्सा लिया। यह खेल प्रतियोगिता तीन वर्ग में आयोजित की गई। इन ओलंपिक में स्कूली बच्चे, युवा वर्ग महिला, पुरुषों से लेकर, दादी नानियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिले के विभिन्न स्थानों पर छह दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दौड़, कबड्डी, खो-खो, बांटी, फुगड़ी, रस्साकशी, पिट्ठुल जैसे 14 तरह के खेलों में विभिन्न वर्गों ने अपना जलवा दिखाया। जिले में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर युवाओं में खेल के प्रति उत्साह नजर आया। विजेता टीम अब 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक जोन स्तर पर तक खेल क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/10/छह-दिवसीय-राजीव-गांधी-मितान-क्लब-स्तर-पर-खेल-महोत्सव-का-हुआ-समापन-3-780x642.jpg)