रायगढ़, अक्टूबर 2022/ खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जिले में प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान योजना (पीएम-आशा योजना)के तहत अरहर, उड़द एवं मूंग फसलों की बुवाई करने वाले कृषकों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है। इन फसलों की बुवाई करने वाले कृषक अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से सेवा सहकारी समितियों में आवेदन पत्र के साथ ऋण पुस्तिका के साथ बी-1, पी-2, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा कर वेबसाईट www.kisan.cg.nic.in (एकीकृत किसान पोर्टल) में पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तय की गई है।
इस योजना अंतर्गत निर्धारित समय-सीमा में पंजीकृत कृषकों की अरहर, उड़द एवं मूंग फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड)द्वारा खरीदी किया जाएगा। इस योजना अंतर्गत शासन द्वारा अरहर एवं उड़द फसल हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 6600 रुपये प्रति क्ंिवटल एवं मूंग फसल हेतु 7755 रुपये प्रति क्ंिवटल तय किया गया है। रायगढ़ जिले में इन फसलों के खरीदी हेतु शासन द्वारा सीजीएसडब्ल्यूसी लोहरसिंह-2 (औरदा)में खरीदी केन्द्र चिन्हांकित किया गया है। उड़द एवं मूंग की खरीदी 17 अक्टूबर से 16 दिसम्बर 2022 तक एवं अरहर की खरीदी 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 तक की अवधि में किया जाएगा।