छत्तीसगढ़

सीएमएचओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुआकोंडा का निरीक्षण

दंतेवाड़ा, अक्टूबर 2022। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुआकोंडा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न वार्डों, लैब, स्टोर एवं अन्य सभी यूनिट का निरीक्षण कर स्टोर को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए साथ ही ईडीएल के अनुसार अस्पताल में दवाई की उपलब्धता की जानकारी ली अस्पताल में आवश्यक साफ-सफाई रखने के निर्देश। उन्होंने अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से समय पर उपस्थित होने तथा आवश्यक सभी सुविधाएं जनसामान्य को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो इसका अनिवार्य रूप से ध्यान रखें व किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध एंबुलेंस की जानकारी भी ली। उक्त निरीक्षण के दौरान डीपीएम संदीप ताम्रकार, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, डब्ल्यूएचओ जिला सलाहकार कुमार गौरव, यूनिसेफ जिला सलाहकार डॉ. पायल मिश्रा तथा स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *