जीवनदीप के कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न
मुंगेली, अक्टूबर 2022// कलेक्टर एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष श्री राहुल देव की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में जीवनदीप के कार्यकारणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मरीजों की सुविधा के लिए जिला चिकित्सालय परिसर के बाउण्ड्री एरिया के चारों तरफ स्ट्रीट लाईट लगाने तथा शवों को ससम्मान उनके घरों तक पहुंचाने एक नए शव वाहन क्रय करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु अस्पताल के सामने पोर्च के पास समतलीकरण का कार्य, पार्किंग एरिया के समीप गार्डन विकसित करने, कायाकल्प योजना के तहत वर्ष 2022-23 में अस्पतालों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता को बढ़ाने तथा संक्रमण रोकने हेतु योजना निर्माण और 50 हजार लीटर क्षमता ओवरहेड पानी टंकी निर्माण के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष श्री देव ने जिला अस्पताल में मरच्युरी की व्यवस्था, जनरेटर, आक्सीजन प्लांट, डायलिसिस यूनिट का संचालन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होंने माह अप्रैल 2022 से सितम्बर 2022 तक की ओपीडी, आईपीडी, डिलीवरी, स्टील बर्थ, आईयूसीडी, ब्लड कलेक्शन, ब्लड ट्रांसफ्यूशन, डेंटल ओपीडी, फिजियोथेरिपी, एनआरसी में बच्चों की संख्या, एक्सरे, लेटरोसी, आई आपरेशन के अलावा अस्पताल में डाॅक्टरों, मेट्रेन, नर्सिंग सिस्टर, स्टाॅफ नर्स, लैब टेक्निीशियन, फार्मासिस्ट, डेंटल टेक्निीशियन, स्टोर कीपर आदि की स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त पदों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितोें को आवश्यक निर्देश दिए। इसके पूर्व कलेक्टर एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष श्री देव ने जीवनदीप कार्यकारिणी समिति के पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन और जीवनदीप समिति के आय-व्यय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एम. डी. तेंदवे ने बताया कि जिला चिकित्सालय में नेत्र विभाग, ट्रांजिस्ट हाॅस्टल, हमर लैब, ट्रू नाॅट लैब, 20 बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड, 16 आईसीयू बेड, 42 बेडेड पिडियाट्रिक यूनिट, फिजियोथेरेपी भवन, 06 बिस्तर ट्राईएज रूम और बर्न वार्ड का निर्माण किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष श्री देव ने निर्माणाधीन इन सभी कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आनंद मांझी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री उत्कर्ष तिवारी विषय विशेषज्ञ चिकित्सक सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।