बिलासपुर, अक्टूबर 2022/जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 19 अक्टूबर 2022 को शाम 4 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में आयोजित होगी। इसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान करेंगे।
बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के शैक्षणिक भ्रमण जाने पर चर्चा, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, सदस्य, स्टेनो कक्ष के मरम्मत व जीर्णाेधार एवं ए.सी उपाध्यक्ष, स्टेनो कक्ष में लागाये जाने एवं मीटिंग हॉल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेतु चेयर व्यवस्था पर चर्चा, पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।