अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देश पर शव वाहन उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया के द्वारा 1099 के प्रभारी को जिम्मेदार कर्मचारियों एवं सुपरवाइजर को हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है ताकि भविष्य में अप्रिय स्थिति की पुनरावृत्ति न हो ।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों शव वाहन नहीं मिलने के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर से परिजनों द्वारा शव को निजी ऑटो में घर ले जाया गया था।