बिलासपुर, अक्टूबर 2022/राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन बिलासपुर अंतर्गत शहरी क्षेत्र बिलासपुर के वार्ड क्र. 46 नयापारा, गणेशनगर, फदहाखार में प्राप्त शिकायत अनुसार दस्त के मरीजों के उपचार एवं समुदाय में रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया गया। शहरी मितानिन एवं ए.एन.एम. के द्वारा घर-घर सर्वे कर प्रभाावित परिवारों की रोकथाम हेतु मूलभूत दवाईयों एवं ओ.आर.एस. का वितरण किया गया तथा जन जागरूकता हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। प्रभावित क्षेत्र में नगर निगम से समन्वय कर स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का आवश्यक इलाज एवं दवा मुहैया कराई जा रही है। दूषित जल की जांच हेतु सिम्स कॉलेज में सेम्पल भेजा गया है। शिविर के दौरान डॉ. बी.के.वैष्णव, नोडल अधिकारी आई.डी.एस.पी., डॉ. टारजन आदिले, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कहकशा फिरदौस, चिकित्साधारी एवं समस्त चिकित्सकीय दल उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
*संभागायुक्त अवकाश पर, श्री चौहान होंगे प्रभारी आयुक्त*
गोरेला पेंड्रा मरवाही, दिसम्बर 2022/ संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग 8 दिसम्बर को शाम से लेकर 12 दिसम्बर सवेरे तक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान अपर आयुक्त श्री कुमार लाल चौहान संभागायुक्त के प्रभार पर रहेंगे।
‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’: ग्राम पंडरभट्ठा, किरना, डिंडौरी, नवरंगपुर, गोइन्द्री और लौदा में आयोजित
2047 तक विकसित भारत बनाने ली गई शपथ मुंगेली, जनवरी 2024// विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम पंडरभट्ठा, किरना, विकासखण्ड लोरमी के डिंडौरी, नवरंगपुर तथा विकासखण्ड पथरिया के ग्राम गोइन्द्री व लौदा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान 2047 तक […]