7 स्कूलों से लगभग 600 छात्र छात्राओं ने खेलकूद सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी
सुकमा, अक्टूबर 2022/ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल द्वारा आयोजित एक दिवसीय शाले खेलकूद चयन प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखाया। फुटबाल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो, लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ सहित अन्य खेलों में जिले के 7 स्कूलों से लगभग 600 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावारास में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें एकल गायन, नृत्य, युगल गायन, नृत्य सहित नाटक की प्रस्तुति बच्चों ने दी।
आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष सुकमा श्री हरीश कवासी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और संभाग स्तरीय चयन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। जिला प्रशासन, कलेक्टर श्री हरिस. एस, जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितीन डडसेना, जिला मिशन समन्वयक श्री एसएस चौहान, जिला खेल अधिकारी श्री विरुपाक्ष पुराणिक के कुशल मार्गदर्शन में सभी प्रतियोगी स्कूलों के प्राचार्यों एवं खेल प्रभारियों के द्वारा सफल आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में विजयी बच्चे अब जगदलपुर में आयोजित हों वाली संभाग स्तरीय चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी तथा हिंदी माध्यम स्कूल सहित बालक एवं बालिका हाईस्कूल के माध्यमिक एवं हाई स्कूल कक्षाओं के बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमे मुख्यतः स्वामी आत्मानंद अंग्रजी माध्यम स्कूल पावारास, छिंदगढ़, कोंटा, स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल छिंदगढ़, तोंगपाल आदि शामिल रहे।