अम्बिकापुर, अक्टूबर 2022/ जिले के बतौली विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटईकेला में कार्यरत संविदा कर्मी अतुलकांत आत्मज गिरधारी राम की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अनुकंपा अनुदान की भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। राज्य कार्यालय से अनुमति प्राप्त होने पर अनुकंपा अनुदान का भुगतान किया जाएगा। राज्य कार्यालय से अनुमति प्राप्त होते ही अतुलकांत के पिता के खाते में अनुकंपा अनुदान को हस्तांतरित किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि स्व. अतुलकांत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी तहसील के ग्राम चांदों के निवासी थे।