छत्तीसगढ़

*कलेक्टर ने पड़वनिया पंचायत के गौठान, आश्रम एवं स्कूलों का किया निरीक्षण*

*समूह की महिलाओं से चर्चा कर गौठान में आजीविका गतिविधियों के अलावा सरसों, आलू, हल्दी, अदरक, सब्जी-भाजी आदि की खेती करने दी सलाह*

*आश्रम परिसर में किचन गार्डन बनाने तथा फलदार पौधे लगाने के निर्देश*

*स्कूल में रखें पुराने एवं अनुपयोगी दस्तावेजों को नष्ट करने कहा*

          गौरेला पेंड्रा मरवाही, अक्टूबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जनपद पंचायत गौरेला के पड़वनिया पंचायत में गौठान, आश्रम एवं स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होने गौठान में हो रहे गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होने गौठान में तैयार 250 बोरी वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कराने के लिए सरपंच और सचिव को किसानों तथा कृषि, उद्यानिकी, वन सहित अन्य विभागों से चर्चा करने कहा। कलेेक्टर ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और उनके द्वारा गौठान क्षेत्र में किए जा रहे मछली पालन, मुर्गी पालन एवं बकरी पालन, नेपियर घास उत्पाद, सब्जी-बाड़ी आदि गतिविधियों की जानकारी ली तथा मुर्गी पालन के लिए अलग से शेड बनाने जनपद सीइओ गौरेला को निर्देश दिए। उन्होने समूह की महिलाओं का आमदनी बढ़ाने और उनके आर्थिक तरक्की के लिए उन्हे विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत सामूहिक रूप से या फिर अपने निजी जमीन मंे सरसों, आलू, हल्दी, अदरक, सब्जी-भाजी आदि की खेती करने की सलाह दी।
         कलेक्टर ने पड़वनिया में 50 सीटर आदिवासी बालक आश्रम के नवीनीकरण कार्य के साथ ही बच्चों के शयनकक्ष, रसोई, डाइनिंग हॉल, लेट-बाथ आदि का अवलोकन किया। उन्होने खिडकियों का पेंटिंग कराने, खाद्य समाग्रियों को नमीं से बचाने उनका ठीक से रख-रखाव करने तथा परिसर में किचन गार्डन बनाने एवं कटहल, मुनगा, केला, आम, अमरूद, जामुन आदि फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होने आश्रम कार्यालय में  संधारित बच्चों की उपस्थिति पंजी, दर्ज संख्या, पालक आगंतुक पंजी का अवलोकन किया तथा निरीक्षण पंजी में अपना निरीक्षण टीप भी दर्ज की।
          कलेक्टर ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया और बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के स्तर की जांच की। उन्होने स्कूल कार्यालय में रखे पुराने एवं अनुपयोगी दस्तावेजों को नष्ट करने प्रधान पाठक को निर्देश दिए। उन्होने स्कूल के पुस्तकालय हेतु रेक, आलमारी उपलब्ध कराने तथा समग्र शिक्षा की किताबे रखवाने के निर्देश खंड स्रोत समन्वयक को दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित सरपंच श्रीमती बैसखिया बाई को समय-समय पर आश्रम एवं स्कूलों का निरीक्षण करने और शिक्षकों की उपस्थिति पर निगरानी रखने को कहा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्रीमती तुलसी मंजरी साहु, प्रभारी जनपद सीईओ डॉ संजय शर्मा एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय वर्मा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *