जगदलपुर, अक्टूबर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत प्रदत्त वित्तीय अधिकार का प्रयोग करते हुए बस्तर सांसद श्री दीपक बैज के द्वारा प्रदत अनुशंसा के आधार पर वर्ष 2021-22 हेतु चार विकासखण्ड में विकास कार्य हेतु 29 लाख 18 हजार रूपए के लिए क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बस्तानार, बस्तर, तोकपाल और जगदलपुर को नियुक्त करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है।
इन विकास कार्यों में बस्तानार विकासखण्ड में ग्राम पंचायत लालागुड़ा सड़क उन्नयन कार्य पटेलपारा मुख्यमार्ग से पोड़याम पहुंचमार्ग पर 1.00 किलोमीटर हेतु 10 लाख रूपए, विकासखण्ड तोकापाल ग्राम पंचायत केशलूर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सोसनपाल कोटवारपारा के लिए 7 लाख 95 हजार, बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कावण्ड़गांव में पानी टैंकर प्रदाय कार्य हेतु 2 लाख 25 हजार और जगदलपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नियानार में पानी टैंकर प्रदाय कार्य तथा ग्राम पंचायत पंडरीपानी-1 में सी.सी. सड़क निर्माण 200 मीटर कार्य के लिए 08 लाख 58 हजार रूपए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।