मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक 17 अक्टूबर को
रायपुर, 16 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 17 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.30 बजे से राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल इसके साथ ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सरकार की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं-राजीव किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रूपये का ऑनलाइन अंतरण करेंगे। वे इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द एवं अरहर क्रय (पी.एम.आशा), नवीन तहसीलों और नामांतरण सरलीकरण पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे।