छत्तीसगढ़

*खराब सड़कों की मरम्मत, नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश*

*धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्रों में सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कराने नोडल अधिकारियों को निर्देश*

*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की संपूर्ण जानकारी करें संधारित*

*त्यौहारी सीजन में अमानक मिठाई एवं खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रखें नजर*

*कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक*

         गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में खराब सड़कों की मरम्मत, नवीनीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होने दोनो विभाग के जिला अधिकारियों से मरम्मत, नवीनीकरण तथा पुनर्निर्माण (मजबूतीकरण) योग्य सड़कों की जानकरी ली तथा इसके लिए प्रस्ताव, कार्य स्वीकृति, राशि आबंटन आदि की कार्रवाई पूर्ण कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने को कहा। उन्होने ने आगामी 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के लिए जिले के सभी 18 धान उपार्जन केंद्रों में आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने तैयारियों की समीक्षा तथा नियमानुसार धान खरीदी के लिए उपार्जन केंद्र स्तर पर नियुक्त नोडल तथा सहायत नोडल अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करने और खाद्य विभाग द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुसार तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
         कलेक्टर ने विगत 6 अक्टूबर से शुरू हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की संपूर्ण जानकारी संधारित करने के निर्देश दिए। इसके तहत चरणबद्ध खेलों के आयोजन, खेलवार एवं आयुवर्गवार खिलाड़ियों की जानकारी संधारित करने तथा 27 अक्टूबर से विकासखंड स्तर पर हाने वाले खेल आयोजन की तैयारी करने कहा। उन्होने त्यौहारी सीजन में अमानक मिठाई एवं खाद्य पदार्थों की बिक्री पर नजर रखने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
         कलेक्टर ने समय सीमा में निराकृत जनसमस्याओं-जनशिकायतों की विभागवार समीक्षा की। उन्होने चिन्हित गौठानों में स्वीकृत रीपा के लिए तकनीकी स्वीकृति जारी करने, सभी गौठानों में अद्योसंरचना तैयार करने तथा बड़े किसानों से एवं विभिन्न विभागों से गौठानो में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कराने के निर्देश दिए। उन्होने जल जीवन मिशन के तहत सभी स्कूलों, आश्रमों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पाइप लाइन का विस्तार एवं पानी टंकी लगवाने, बाल संदर्भ शिविरों में गंभीर कुपोषित बच्चों की जांच एवं उपचार कराने, शासकीय कार्यालयों के उपयोग हेतु सी-मार्ट से शतप्रतिशत खरीदी करने, अधिक से अधिक किसानों को रबि फसल के लिए प्रेरित करने, स्कूलों में संचालित पुस्तकालयों में समग्र शिक्षा की किताबे रखवाने, हाट बजारों मंे शेड निर्माण आदि के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *